
Ujjain Mahakal Temple: उज्जौन। शहर में रविवार शाम हुई तेज बारिश से ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के नंदी मंडपम में पानी भर गया। बताया जाता है कि भारी बारिश से परिसर की नालियां ओवरफ्लो हो गई थीं। तेजी से पानी की निकासी नहीं हो होने से नंदी मंडपम के पालकी चौक में परिसर का पानी प्रवेश कर गया। पानी का प्रवाह तेज होने से पालकी चौक से होते हुए पानी नंदी मंडपम में भर गया। मंदिर प्रशासन ने ताबड़तोड़ सफाई कर्मचारियों को बुलाकर पानी की निकासी सुनिश्चित कराई तथा नंदी मंडपम को साफ किया।
देवास रोड की कालोनियों में पेड़ गिरे
तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश से देवास रोड की शिवधाम, कावेरी रिजेंसी, हिरदाराम कालोनी में कई पेड़ गिर गए। इससे कुछ मकानों को हल्का नुकसान हुआ है। इन कालोनियों में महीनों से नगर निगम ने सफाई नहीं की थी। इसके कारण बारिश के पानी से नालियां ओवरफ्लो हो गई और गंदगी बहकर सड़कों पर आ गई। रहवासियों का कहना है कि मानसून पूर्व की पहली बारिश में यह स्थिति है, तो आने वाले दिनों में परेशानी ओर बढ़ेगी। नगर निगम को कालोनियों की नाली को साफ करवाना चाहिए।
Ujjain Mahakal Temple: तेज बारिश से महाकाल मंदिर के नंदी मंडपम में घुसा पानी https://t.co/OLNuOfUs7W#Ujjain #Mahakal #MadhyaPradesh #MPNews pic.twitter.com/QeNbddQirQ
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 13, 2022
बारिश से मौसम में घुली ठंडक
पंथ पिपलई। क्षेत्र में शनिवार रात को हुई बारिश से गर्मी से लोगों को राहत मिली। 8 बजे शुरू हुई बारिश रात 11 बजे तक चलती रही। शाम को ठंडी हवा चलने लगी थी। किसान ओमप्रकाश शर्मा, निर्भयसिंह, अंबाराम जाट, तकेसिंह, लोकेश जाट आदि ने बताया कि इस राहत की बारिश से किसानों को लाभ होगा।
लगातार एक घंटे बारिश, बिजली गुल रही
कायथा। क्षेत्र में रविवार को लगातार दूसरे रोज शाम को तेज बारिश हुई। एक घंटे तक चली बरसात से सड़कें तरबतर हो गईं। खेतों में पानी भर गया। वर्षा के दौरान तेज हवा से बिजली गुल हो गई। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।