Ujjain Master Plan: बदल सकता है उज्जैन का मास्टर प्लान, सीएम ने कहा-सिंहस्थ के लिए नहीं होगी कोई असुविधा
Ujjain Master Plan: उज्जैन के मास्टर प्लान पर मुख्यमंत्री शिवराज के बयान के बाद फिर संशय की स्थिति। ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 31 May 2023 05:21:03 PM (IST)Updated Date: Wed, 31 May 2023 05:26:38 PM (IST)

Ujjain Master Plan: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उज्जैन मास्टर प्लान 2035 के लागू होने के ठीक तीन दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है।सीएम ने कहा कि जरूरत पड़ेगी तो मास्टर प्लान में बदलाव किया जाएगा। सिंहस्थ आयोजन में किसी तरह की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। इस बयान ने एक बार फिर मास्टर प्लान पर संशय की स्थिति उत्पन्न कर दी गई है।
463 आपत्तियां आई थी, नेता खुलकर हुए थे आमने - सामने
सीएम के बयान के की मायने निकाले जा रहे हैं। उल्लेखनीय है सांवराखेड़ी, जीवनखेड़ी और दाऊदखेड़ी क्षेत्र की भूमि को आवासीय करने पर की आपत्तियां सामने आई थीं। यह भूमि सिंहस्थ के लिए उपयोगी बताई गई थी। मास्टर प्लान लागू होने के बाद सरकार पर सवाल खड़े हो रहे थे।
यह हुआ था
उज्जैन विकास योजना 2035 के लिए गठित समिति जब नगर तथा ग्राम निवेश विभाग को प्राप्त 463 आपत्तियों का निराकरण करने बैठी थी तो भाजपा सरकार के मंत्री (उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा. मोहन यादव) और पूर्व मंत्री (उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पारस जैन) के बीच टकराव हुआ था।
मसला सिंहस्थ क्षेत्र सांवराखेड़ी व जीवनखेड़ी को आवासीय करने का था। मंत्री यादव इसे आवासीय करने के पक्ष में थे, जबकि पूर्व मंत्री जैन सहित कुछ अन्य जनप्रतिनिधि विरोध में थे। विधायक जैन ने भरी बैठक में ये चेतावनी भी दे दी कि सरकार जो फैसला करेगी वो मंजूर होगा और गलत निर्णय पर जनता सामने आएगी।