Ujjain News : बड़नगर के पंढरीनाथ कुंड क्षेत्र में गैर सनातनियों के प्रवेश पर प्रतिबंध
Ujjain News : न्यास अध्यक्ष के हवाले से कुंड के बाहर लगाया बोर्ड। हिंदू धर्मस्थलों पर अनादर को रोकने के लिए उठाया कदम। ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 26 Jul 2023 06:54:23 PM (IST)Updated Date: Thu, 27 Jul 2023 07:51:19 AM (IST)
पंढरीनाथ कुंड के बाहर श्री त्र्यंबकेश्वर मित्र मंडल न्यास की ओर से लगाया गया बोर्ड।Ujjain News : बड़नगर (नईदुनिया न्यूज)। नगर के त्र्यंबकेश्वर मंदिर स्थित पंढरीनाथ कुंड पर गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। श्री त्र्यंबकेश्वर मित्र मंडल न्यास अध्यक्ष के हवाले से लगाए गए बोर्ड में बताया गया कि यह सनातनियों का प्राचीनतम धर्मस्थान है। यहां गैर सनातनियों का प्रवेश वर्जित है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों रात्रि के समय वर्ग विशेष के लोग बड़ी संख्या में पंढरीनाथ कुंड पहुंचे थे। यहां चौकी धोने की रस्म के दौरान नारेबाजी की गई थी। इसका वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताया था। मंगलवार को कलेक्टर और एसपी यहां दौरा करने पहुंचे थे।
इनके साथ बैठक के दौरान शिवसेना, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद की ओर से कहा गया था कि जितने भी हिंदू धर्मस्थान हैं, उन पर अन्य वर्ग के व्यक्ति, जुलूस आदि द्वारा अनादर भाव से घटना न घटे। इसीलिए अन्य धर्म के व्यक्ति आदि के प्रवेश पर निषेध की बात कही गई थी।
साथ ही कहा गया था कि प्रवेश निषेधात्मक की कार्रवाई प्रशासन करे। इसके बाद बुधवार को न्यास अध्यक्ष द्वारा पंढरीनाथ कुंड क्षेत्र में गैर सनातिनयों के प्रवेश वर्जित होने का बोर्ड लगवाया है। इसकी जानकारी लगने पर लोगों में खासी चर्चाएं रही।