Ujjain News: ब्लाक के कारण 10 दिन निरस्त रहेगी बिलासपुर एक्सप्रेस, ये गाड़ियां भी प्रभावित
Ujjain News: रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इंदौर से चलने वाली बिलासपुर एक्सप्रेस 10 दिन तक नहीं चलेगी।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Tue, 09 Jan 2024 02:17:15 PM (IST)
Updated Date: Tue, 09 Jan 2024 02:17:15 PM (IST)
HighLights
- इंदौर से चलने वाली बिलासपुर एक्सप्रेस 10 दिन तक नहीं चलेगी।
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अनूपपुर स्टेशन पर रेलवे ने ब्लाक लिया है।
- 14 जनवरी को शालिमार से चलने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालिमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
Ujjain News: उज्जैन। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अनूपपुर स्टेशन पर रेलवे ने ब्लाक लिया है। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इसके कारण पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली एवं गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इंदौर से चलने वाली बिलासपुर एक्सप्रेस 10 दिन तक नहीं चलेगी।
रेलवे विभाग की ओर से मिली सूचना के अनुसार यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- 16 जनवरी तक बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस।
- 9 से 17 जनवरी तक इंदौर से शुरू होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस।
- 13 जनवरी को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी-शालिमार एक्सप्रेस।
- 14 जनवरी को शालिमार से चलने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालिमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 13 जनवरी को शालिमार से चलने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालिमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 16 जनवरी को भुज से चलने वाली गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालिमार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।