उज्जैन। उज्जैन जिले के झारड़ा क्षेत्र के सेकली गांव मैं शनिवार को एक कबाड़ी का काम करने वाले मुस्लिम व्यक्ति को कुछ लोगों ने पकड़ लिया और उससे जबरन जय श्रीराम के नारे लगवाए। कबाड़ी के साथ मारपीट भी की गई। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने तत्काल आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के आदेश जारी किए, जिसके बाद दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मध्य प्रदेश में उज्जैन के सेकली गांव में मुस्लिम व्यक्ति से दो युवकों ने लगवाए जय श्रीराम के नारे#Ujjain #MadhyaPradesh #MPNews pic.twitter.com/sT1qiC1yQR
— NaiDunia (@Nai_Dunia) August 29, 2021
टीआई विक्रमसिंह ईवने ने बताया कि शनिवार को सेकली गांव में महिदपुर का रहने वाला कबाड़ी का काम करने वाला अब्दुल नामक व्यक्ति गया था। जिस पर उसे गांव के ईश्वर और कमल नामक युवकों ने पकड़कर पीटा और उससे जबरन जय श्री राम के नारे लगवाए। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया। रविवार को वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ला ने तत्काल झाड़ा थाना प्रभारी को केस दर्ज करने व आरोपित युवकों की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए। मामले में पुलिस में दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 153 ए, 505, 323, 294, 34 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
हाल ही में नीमच में एक आदिवासी युवक को चोरी के शक में ट्रक से बांधकर घसीटने की घटना सामने आई थी, जिसमें उसकी मौत हो गई। उधर इंदौर में छेड़छाड़ के मामले में चूड़ीवाले की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में जांच करने पर चूड़ीवाले के पास दो नामों से आधार कार्ड मिले थे।