प्रकरणः महिदपुर रोड थाने में दिनेश जैन के खिलाफ कायमी
उज्जैन-महिदपुर रोड (नईदुनिया प्रतिनिधि)। महिदपुर रोड पुलिस ने कांग्रेस नेता दिनेश जैन बोस के खिलाफ 30.29 करोड़ रुपये का अवैध उत्खनन व राजस्व चोरी करने के मामले में केस दर्ज किया है। जैन के खिलाफ शिकायत मिलने पर खनिज अधिकारी ने 29 मई 2014 को ग्राम बपैया में जांच की थी। पता चला था कि जैन ने स्वीकृत पट्टे के अलावा अन्य स्थानों पर भी अवैध खनन किया है। इस पर उसके खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने 19 फरवरी 2016 को 30.29 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। इस जुर्माने के खिलाफ जैन ने अपील की थी। मगर सभी अपील खारिज हो गई। इसके बाद भी राशि जमा नहीं करने पर सहायक खनिज अधिकारी ने केस दर्ज करवाया है।
टीआइ योगेंद्रसिंह कुशवाह ने बताया कि दिनेश जैन बोस ने अनुविभागीय अधिकारी द्वारा लगाए गए जुर्माने के खिलाफ न्यायालय अपर आयुक्त को अपील की थी। यहां से अपील को निरस्त कर दिया गया था। इसके खिलाफ जैन ने राजस्व मंडल ग्वालियर में अपील की थी। यहां से भी 25 अप्रैल 2017 को अपील निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद जैन ने हाईकोर्ट में अपील की थी। हाईकोर्ट ने पुनः सुनवाई के लिए कलेक्टर के पास मामला भेजा था। इस बीच कलेक्टर ने भी 16 जून 2021 को पारित आदेश में जुर्माने की राशि कम नहीं की और सात दिन में जुर्माने की राशि जमा करने का आदेश जारी किया था। जैन ने बुधवार तक राशि जमा नहीं की थी। इस पर महिदपुर रोड थाने में धारा 379, 414 तथा अवैध उत्खनन अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत केस दर्ज किया है।
कांग्रेस से बगावत कर लड़ा था चुनाव
दिनेश जैन बोस ने 2018 में टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस से बगावत कर विधानसभा चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बहादुरसिंह चौहान जीते थे। दिनेश जैन को पार्टी से बाहर किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें फिर से शामिल कर लिया गया।