Ujjain News : दोस्त की शादी में आ रहे युवक का ट्रेन में मिला शव
पुलिस ने ट्रेन में पहुंचकर शव बरामद किया था। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Tue, 02 May 2023 06:14:23 PM (IST)
Updated Date: Wed, 03 May 2023 07:17:34 AM (IST)

Ujjain News : उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए आ रहे युवक की संदिग्ध अवस्था में ट्रेन में मौत हो गई। उज्जैन स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर उसका शव मिला है। यात्रियों की सूचना पर जीआरपी ने मर्ग कायम किया है। मृतक का मोबाइल, रुपये व अन्य सामान गायब है।
पुलिस ने बताया कि अरुण पुत्र विजयसिंह उम्र 28 वर्ष निवासी अलवर राजस्थान अपने दोस्त की शादी में शामिल होने इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस से उज्जैन आ रहा था। स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर यात्रियों ने युवक की मौत की जानकारी पुलिस को दी।
इस पर पुलिस ने ट्रेन में पहुंचकर शव बरामद किया था। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने उसके स्वजन को जानकारी दी। मृतक के पास से उसका मोबाइल, बैग, रुपये व अन्य सामान नहीं मिला है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम किया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा।
तर्पण करने आए व्यक्ति की मौत
रामघाट के समीप प्रजापति धर्मशाला में ठहरे एक यात्री की संदिग्ध मौत हाे गई। महाकाल पुलिस ने बताया कि विजय कुमार सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी दिल्ली सोमवार को परिवार के साथ रामघाट पर तर्पण करने के लिए आया था। यहां वह परिवार के साथ रामघाट के समीप स्थित प्रजापति धर्मशाला में परिवार के साथ ठहरा था। सोमवार शाम उसकी एकाएक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।