नागदा जं.। रतलाम रेलवे फाटक पर बुधवार को बड़ा हादसा तैनात कर्मियों की सतर्कता से टल गया। फाटक खुलते ही दो पहिया वाहन वाले निकलने लगे। दूसरा फाटक तकनीकी खराबी के कारण खुल नहीं पाया। जो खुला था उसे भी बंद करना पड़ा, जिससे कुछ वाहन पटरी क्षेत्र में फंस गए। 20 मिनट मशक्कत करने के बाद फाटक खुली।
दिल्ली-मुंबई मार्ग से चलने वाली ट्रेनों का आवागमन ज्यादा संख्या में होता है। बुधवार को दोपहर 2.20 बजे शहर से बिरलाग्राम के लिए जाने वाला रतलाम फाटक खुला। बिरलाग्राम की ओर खड़े दो पहिया वाहन चालक निकलने के लिए पटरी पर चले गए। मंडी क्षेत्र का फाटक नहीं खुला। दूसरा फाटक भी बंद करना पड़, जिससे पटरी पर प्रवेश करने वाले को निकलने की जगह नहीं मिलने से वहीं रूकना पड़ा। रेलवे फाटक पर तैनात कर्मियों द्वारा 20 मिनट मशक्कत करने के बाद फाटक खुला। बता दें रतलाम फाटक पर ट्रेनों का आवागमन ज्यादा होता है। हर 10-15 मिनट में ट्रेन क्रास होने से फाटक बंद करना पड़ता है। फाटक में तकनीकी खराबी आई। गेटमैन ने इसकी सूचना तुरंत स्टेशन मास्टर को दी, जिससे ट्रेनों का आवागमन 20 मिनट तक नहीं हुआ।
000000000
दानदाता कर रहे जरूरतमंदों की मदद
तराना। कोरोना महामारी के दौर में दानदाता भी आगे आ रहे हैं। ग्राम कचनारिया में बैरिकेडिंग की जा रही है। कहीं आक्सीमीटर सौंपे गए तो कहीं भाप मशीन।
पेट्रोल डीजल व्यापारी एसोसिएशन की ओर से 10 आक्सीमीटर पंप संचालक हरीश डोडिया व शैलेंद्र जैन ने बीएमओ डा. जाटव को सौंपे। अरिहंत मंच द्वारा तहसीलदार डीके वर्मा की उपस्थिति में जरूरतमंदों को सूखा राशान एवं आटा वितरित किया गया। जन सहयोग से किए जा रहे इस कार्य में 150 से अधिक परिवारों को मदद दी गई है। गोपाल डेयरी के संचालक प्रदीप डोडिया ने प्रशासन को 25 भाप मशीन प्रदान की। भाप मशीन का उपयोग अस्पताल एवं नाना महाराज आश्रम के काढ़ा वितरण केंद्र एवं भाप केंद्र पर किया जा रहा है। दीना कान्वेंट स्कूल के प्राचार्य फादर जोंस कुंडूर द्वारा अपने विद्यालय को कोविड केयर सेंटर बनाने के अलावा अपनी ओर से 64 हजार की राशि प्रशासन को प्रदान की। पटवारी संघ तराना माकड़ोन एवं राजस्व परिवार की ओर से 51 हजार रु. प्रशासन को प्रदान किए। समाजसेवी आरिफ शाह द्वारा 15 क्विंटल आटा जरूरतमंदों को देने के लिए प्रशासन को दिया। आरिफ शाह एवं सदर नन्हें खां ने बैकुंठ धाम में शवों के अंतिम संस्कार के लिए निःशुल्क लकड़ियां उपलब्ध कराई है। माकड़ोन शिक्षक संघ द्वारा आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन माकड़ोन सरस्वती शिशु मंदिर कोविड केयर सेंटर हेतु तहसीलदार सपना शर्मा को सुपुर्द की। तहसीलदार दिलीप कुमार वर्मा ने तराना अनुभाग के तीनों थाना प्रभारी संजय मंडलोई, राघवेंद्रङ्क्षसह कुशवाह एवं प्रदीप राजपूत के साथ बैठक कर मुस्लिम समाज द्वारा ईद का पर्व घरों में रह कर मनाने के संबंध में निर्देश प्रसारित करने का निर्णय लिया। इसके लिए शहर काजी सफी उल्ला एवं सदर नन्हें खां ने भी समाजजन से अनुरोध किया है। अक्षय तृतीया पर होने वाले विवाह समारोह भी आगे बढ़ाने के लिए तहसीलदार वर्मा ने क्षेत्र के ग्राम खामली, खारपा आदि का दौरा कर ग्रामीणजन को समझाइश दी।