उज्जैन। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल मंगलवार को सालाना निरीक्षण के लिए उज्जैन पहुंचे। यहां जीएम ने कहा कि उज्जैन-देवास-इंदौर रेल मार्ग दोहरीकरण का काम बजट की कमी के कारण बंद नहीं किया जाएगा। इस साल पेश किए गए बजट में भले ही राशि नहीं मिली है मगर इस संबंध में मुख्यालय से बात की जा रही है। उज्जैन-देवास-इंदौर-फतेहाबाद-उज्जैन के बीच सर्कल ट्रेन चलाने के लिए सांसद अनिल फिरोजिया की मांग पर प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया है।
जीएम कंसल व डीआरएम विनीत गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मंगलवार को सालाना निरीक्षण के लिए उज्जैन पहुंचे थे। तय समय दोपहर 2.40 के बजाए जीएम करीब 50 मिनट की देरी से आए। यहां उन्होंने सांसद अनिल फिरोजिया तथा रेल कर्मचारी संगठन पश्चिम रेलवे मजदूर संघ तथा वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के पदाधिकारियों से मुलाकात की। जीएम ने चर्चा में बताया कि उज्जैन स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर सात व आठ पर चल रहा निर्माण कार्य मार्च तक पूरा हो जाएगा। इसके अलावा सांसद फिरोजिया के प्रस्ताव पर उज्जैन-देवास-इंदौर-फतेहाबाद के बीच सर्कल ट्रेन चलाने को लेकर मुख्यालय प्रस्ताव भेजा गया है। उज्जैन में बनने वाले जोनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के निर्माण के लिए कंसल्टेंसी फाइनल किए जाने की जानकारी दी।
सांसद ने यह भी की मांग
- वीरभूमि के पुराने समय पर मेमू चलने के सुझाव पर रेल बोर्ड से मांगी अनुमति।
- उज्जैन से नागदा, खाचरौद, रतलाम होकर चितौड़गढ़ तक मेमू ट्रेन चलाने की मांग।
- कोटा नागदा के बीच स्पेशल ट्रेन को रतलाम तक चलाने की मांग को फिर से रिव्यू करने को कहा।
- छोटे स्टेशनों पर टिकट काउंटर शुरू किया जाए।
इन ट्रेनों के स्टापेज की मांग
- ट्रेन संख्या 1464/66 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस का तराना रोड पर, इंदौर-पुणे त्रि साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का खाचरौद रेलवे स्टेशन पर, ट्रेन संख्या 02951/52 मुंबई सेंट्रल- नई दिल्ली का नागदा, 02947/48 अहमदाबाद-पटना का नागदा तथा ट्रेन संख्या 09338 दिल्ली सराय रोहिल्ला का बड़नगर पर स्टापेज करने की मांग की गई।