Ujjain News: भस्म आरती के नाम पर बेंगलुरु के श्रद्धालुओं से सात हजार रुपये की ठगी, केस दर्ज
महाकाल भस्म आरती में श्रद्धालुओं के साथ ठगी के मामले तो सामने आ ही रहे है, मगर अब श्रद्धालुओं द्वारा भी धोखाधड़ी की जा रही है। बीते एक सप्ताह में नोएडा के दंपति व मुंबई के एक श्रद्धालु के खिलाफ भस्म आरती अनुमति पास में छेड़छाड़ कर मंदिर में प्रवेश के मामले सामने आए थे। पुलिस ने दोनों मामलों में श्रद्धालुओं के ही खिलाफ केस दर्ज किए थे।
Publish Date: Tue, 25 Mar 2025 11:14:08 PM (IST)
Updated Date: Tue, 25 Mar 2025 11:24:00 PM (IST)
उज्जैन महाकाल की भस्मारती।HighLights
- मंदिर में दो श्रद्धालुओं से दो लोगों ने लिए थे सात हजार रुपये।
- चौहान ने मंदिर समिति को इस संबंध में लिखित शिकायत की थी।
- इसके बाद मंदिर समिति ने महाकाल पुलिस को मामला सौंपा था।
नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना तड़के होने वाली भस्म आरती के नाम पर बेंगलुरु के दो श्रद्धालुओं से ठगी का मामला सामने आया है। दोनों श्रद्धालुओं से दो युवकों ने ऑनलाइन सात हजार रुपये ले लिए थे। अधिक राशि लिए जाने के मामले में मंदिर समिति को शिकायत की गई थी। इसके बाद समिति ने महाकाल पुलिस को शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोबाइल नंबर के आधार पर तलाश की जा रही है।
![naidunia_image]()
- पुलिस ने बताया कि गोपाल प्यारेलाल सिंह चौहान निवासी बेंगलुरु श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए सोमवार को पहुंचे थे।
- यहां भस्म आरती के बारे में पूछताछ करने पर एक मयूर वैष्णव नामक युवक ने उन्हें भस्म आरती की अनुमति दिलवाने का झांसा दिया था।
- इसके एवज में मयूर ने ऑनलाइन छह हजार रुपये ले लिए थे। मगर बाद में चौहान को जानकारी लगी कि मंदिर समिति की ओर से मात्र 200 रुपये ही शुल्क लिया जाता है।
- इसके बाद चौहान ने मंदिर समिति को इस संबंध में लिखित शिकायत की थी। इसके बाद मंदिर समिति ने महाकाल पुलिस को मामला सौंपा था। पुलिस ने मयूर वैष्णव के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इधर श्रद्धालु से ले लिए एक हजार रुपये
इसी प्रकार बेंगलुरु से ही आए श्रद्धालु टीएनबी प्रसाद के साथ भी एक हजार रुपये की ठगी की गई है। प्रसाद ने मंदिर समिति को शिकायत की है कि गौरव नामक व्यक्ति ने भस्म आरती अनुमति के नाम पर एक हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर करवाए थे। मामले में भी महाकाल पुलिस ने आरोपित गौरव के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस दोनों मामलों में मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपितों की तलाश में जुटी है।