
उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर में 7 सितंबर को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर इस बार महामेले का आयोजन किया जा रहा है। 6 से 10 सितंबर तक आयोजित होने वाले इस आयोजन में बच्चों व महिलाओं के लिए विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की जा रही है। भक्त भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। इसके लिए कृष्ण व्यंजन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया बच्चों में धर्म, संस्कृति, सदाचरण के गुण विकसित तथा इस प्रतिस्पर्धा के युग में वे निर्भिक होकर अपनी भावना व विचारों को संप्रेषित कर सके इस हेतु उन्हें विशेष मंच उपलब्ध कराने के लिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
बच्चों के लिए चित्रकला, फैंसी ड्रेस, श्लोक उच्चारण, कहानी सुनाओ, भजन व नृत्य प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अलावा श्रीकृष्ण व्यंजन महोत्सव, कृष्ण जन्मोत्सव अधिवास सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण को प्रिय व्यंजनों का लुत्फ उठाने के लिए फूड कार्नर का आयोजन भी होगा।
युवाओं को भगवान के जीवन चरित्र को सरल रूप में समझाने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है। समीप ही उनके लिए सेल्फी पाइंट भी बनाया जाएगा, जहां वें भगवान के मनमोहक रूप के साथ सेल्फी ले सकेंगे।
जन्माष्टमी के दिन भक्त भगवान के सहज व सुलभ दर्शन करने के लिए शीघ्र दर्शन टिकट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। भक्त भगवान का एकल व परिवार के साथ अभिषेक भी कर सकते हैं। अपने बच्चों को प्रतियोगिता में शामिल कराने के लिए अभिभावक सुंदर दामोदर दास प्रभु से संपर्क कर सकते हैं।