
उज्जौन। इंदौर रोड पर तपोभूमि चौराहे के समीप गुरुवार रात को इंदौर की ओर से उज्जौन आ रही कावड़ यात्रा में शामिल कुछ यात्रियों के साथ एक बाइक पर आए तीन बदमाशों ने मारपीट कर दी। जिसके बाद बदमाश इंदौर की ओर भाग निकले। मारपीट को लेकर कावड़ यात्रियों तथा अन्य लोग तपोभूमि चौराहे पर चक्काजाम कर बीच सड़क पर ही बैठ गए तथा जमकर नारेबाजी की। चक्काजाम की सूचना मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस बल मौके पर पहुंचा और कावड़ यात्रियों को समझाइश देकर मार्ग से हटाया। पुलिस ने कावड़ यात्रियों को आश्वासन दिया कि मारपीट करने वाले आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जाम के कारण इंदौर रोड पर मार्ग के दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब पौन घंटे बाद चक्काजाम खुला और यातायात बहाल हुआ।
दुनिया में सब कुछ छूट जाए, पर धर्म का मार्ग कभी मत छोड़ना
तराना। दुनिया में भले सब कुछ छूट जाए पर भक्ति का मार्ग कभी मत छोड़ना। सनातन सत्य है कि जो आया है वो जाएगा ही, कभी दुख से घबराना नहीं व सुख आने पर इतराना नहीं। यह बात पं. कमल व्यास ने नगर के औदिच्य ब्राह्मण धर्मशाला में भागवत कथा के समापन पर कही। धर्मशाला के अमर शहीद बलराम जोशी सभागार में पं. व्यास की भागवत कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। समापन पर भागवत महापुराण को लेकर नगर में शोभायात्रा निकाली गई। जय श्रीकृष्णा भागवत भक्त मंडल के सदस्यों ने पूजन अर्चन किया। जानकारी पं. अशोक वक्त ने दी।
अमरनाथ यात्रा से लौटने पर स्वागत किया
तराना। गत दिनों अमरनाथ यात्रा पर गए स्थानीय विकासखंड स्रोत समन्वयक डा. ईश्वर शर्मा व उनकी पत्नी के तूफान एवं बारिश के बाद सकुशल लौटने पर शासकीय कन्या उमा विद्यालय में प्राचार्य अशोक गेहलोत, बालक उमावि के प्राचार्य दिग्विजयसिंह, ब्लाक शिक्षा अधिकारी अभय तोमर की उपस्थिति में अभिनंदन किया गया। डा. ईश्वर शर्मा ने अमरनाथ यात्रा के बारे में बताया। इस अवसर पर राजेंद्र चावड़ा, बाबूलाल मालवीय, जयराम सिंघल, सचिन गोरे, विष्णु प्रजापति, जय प्रजापति, तुलसी पंवार, विजेंद्रसिंह चौहान, राधेश्याम प्रजापति उपस्थित थे।