Ujjain News: साड़ी पहनकर युवक ने पेट्रोल पंप से चुराए पैसे, सीरियल देख बनाया था प्लान
उज्जैन में एक व्यक्ति ने साड़ी पहनकर पेट्रोल पंप से 70,000 रुपये चुरा लिए। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। उसने क्राइम पेट्रोल सीरियल देख चोरी के तरीके सीखे थे। पुलिस ने रकम बरामद कर रिमांड पर लिया।
Publish Date: Fri, 07 Feb 2025 06:14:46 PM (IST)
Updated Date: Sat, 08 Feb 2025 01:45:13 AM (IST)
उज्जैन में एक व्यक्ति ने साड़ी पहनकर की चोरी। Image by Grok AIHighLights
- उज्जैन के पेट्रोल पंप पर युवक ने की चोरी।
- आरोपी ने साड़ी पहनकर की वारदात।
- सीसीटीवी फुटेज से युवक की पहचान हुई।
नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। ग्राम बिहारिया चौकी पानबिहार थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ने साड़ी पहनकर पेट्रोल पंप पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पेट्रोल पंप के कार्यालय में ड्राज में रखे 70 हजार रुपये चुरा लिए। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है।
क्राइम पेट्रोल से तरीके सीखे
घट्टिया थाना प्रभारी डीएल दसोरिया ने बताया कि क्राइम पेट्रोल से तरीके सीखकर एक व्यक्ति ने ग्राम बिहारिया स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार-गुरुवार को चोरी की घटना को अंजाम दिया।
![naidunia_image]()
फरियादी राजेश आंजना ने बताया कि एक व्यक्ति कपड़ों के ऊपर साड़ी और हाथों में दस्ताने पहनकर पेट्रोल पंप के कार्यालय में घुसा। कार्यालय में टेबल की ड्राज में रखे 70 हजार रुपये निकाल लिए।
12 घंटे के अंदर गिरफ्तार
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से 12 घंटे के भीतर आरोपित कपिल पुत्र नानूराम गोयल उम्र 24 वर्ष निवासी अरनियानजीक थाना महिदपुर को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से 70 हजार रुपये जब्त किए गए हैं। आरोपित को पूछताछ हेतु न्यायालय से रिमांड पर लिया गया है।
फिंगर प्रिंट न छूटे पहने दस्ताने
आरोपित ने क्राइम पेट्रोल से खुद को बचाने के तरीके सीखकर चोरी की। इस घटना के लिए आरोपित कपिल ने कपड़ों के ऊपर साड़ी पहनी व फिंगर प्रिंट से बचने के लिए हाथों में दस्ताने पहने। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से बचकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।