Ujjain News : पत्नी चली गई तो पति आत्महत्या करने रेल की पटरी के बीच लेटा, ऊपर से निकल गई मालगाड़ी
Ujjain News :पत्नी के बच्चों के साथ जाने से दुखी पति रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गया। उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Mon, 03 Apr 2023 11:54:21 PM (IST)
Updated Date: Mon, 03 Apr 2023 11:54:21 PM (IST)
Ujjain News : उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जाको राखे साइयां मार सके न कोई वाली कहावत सोमवार को जिले के नागदा जंक्शन शहर में देखने को मिली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने पति से विवाद के बाद पत्नी दो बच्चों के साथ घर में रखी रकम व पैसे लेकर अपनी मां के घर चली गई।
बताया जाता है कि इस घटना के बाद पति जबरन कालोनी निवासी राजू पुत्र रामचंद्र खोईवाल इतना आहत हो गया कि फाटक के समीप रेल की पटरी के बीच में जाकर लेट गया।
इस दौरान मालगाड़ी के सभी डिब्बे उसके ऊपर से निकल गए, लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई। इसके बाद गेटमैन ने उसे उठाकर आरपीएफ पुलिस को सौंपा। थाना प्रभारी ने राजू को समझाकर उसके परिचित अब्बास खिलोरिया को बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया।
इस घटना को जिसने भी देखा वह सिहर उठा। लोग अपनी-अपनी तरह से इस बारे में बात करते नजर आए। सब यही शुक्र मना रहे थे कि युवक की जान बच गई।