45 स्टेशन मास्टर को कोरोना, रेलवे ने नई ट्रेनों के संचालन से खींचे हाथ
उज्जैन। रतलाम मंडल के 45 स्टेशन मास्टर को कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में उज्जैन-भोपाल सेक्शन में रेलवे के पास रिलीवर नहीं मिल रहे हैं।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 17 Apr 2021 11:48:33 PM (IST)
Updated Date: Sat, 17 Apr 2021 11:48:33 PM (IST)

उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रतलाम मंडल के 45 स्टेशन मास्टर को कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में उज्जैन-भोपाल सेक्शन में रेलवे के पास रिलीवर नहीं मिल रहे हैं। खासतौर पर उज्जैन व इंदौर के आसपास के स्टेशनों के स्टेशन मास्टर संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसके चलते रेलवे ने नई ट्रेनों के संचालन से फिलहाल हाथ खींच लिए हैं।
रतलाम मंडल के स्टेशन मास्टरों पर इन दिनों कोरोना संक्रमण का साया छाया हुआ है। उज्जैन, इंदौर के आसपास के स्टेशनों के 45 स्टेशन मास्टर व उनके स्वजन संक्रमित हो गए हैं। इस वजह से ये अवकाश पर हैं। ऐसे में उज्जैन से भोपाल सेक्शन में स्टेशन मास्टरों की कमी आ गई है। रिलीवर नहीं मिलने के कारण रेलवे के अधिकारी पसोपेश में है। मंडल में 500 स्टेशन मास्टर पद है। इनमें से 45 बीमार है तथा 40 पद खाली है। 95 स्टेशन मास्टर की कमी होने के कारण रेलवे को ट्रेनों के संचालन में दिक्कत आ रही है। इससे ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ रहा है।
नई ट्रेनों के संचालन की फिलहाल अनुमति नहीं
डीआरएम विनीत गुप्ता का कहना है कि 45 स्टेशन मास्टर व उनके स्वजन संक्रमण की चपेट में है। इस कारण नई ट्रेनों के संचालन को लेकर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। उज्जैन, इंदौर के आसपास के स्टेशनों पर रिलीवर नहीं मिलने के कारण रतलाम व आसपास के स्टेशन मास्टरों को भेजा जा रहा है। डीआरएम गुप्ता के अनुसार रेल कर्मचारी संक्रमण की चपेट में ना आए इसलिए 20 फीसद कर्मचारियों को ही रोटेशन के आधार पर ड्यूटी पर बुलाया जा रहा है।