- आरडीएसओ ने कोटा मंडल में किया ट्रायल
महिदपुर रोड। नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर सेक्शन में अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन लखनऊ की टीम ने कोटा मंडल के सुपरवाइजर टीम के सहयोग से डबल डेकर चेयर कार का शनिवार को अधिकतम गति 180 किमी प्रति घंटा का ट्रायल किया गया।
यह ट्रायल आरडीएसओ, लखनऊ के डिप्टी निर्देशक/टेस्टिंग सुसरण त्रीरू के निर्देशन में किया गया। लखनऊ की टीम 6 जुलाई से डबल डेकर कोच की ट्रायल कोटा मंडल में कर रही है। 110 किमी प्रति घंटे से प्रत्येक राउंड में 10 किमी प्रति घंटे की स्पीड बढ़ाकर अधिकतम 180 किमी प्रतिघंटा ट्रायल की गई। शनिवार को दोपहर 2.17 से 2.36 बजे तक विक्रमगढ़ आलोट से रोहल खुर्द स्टेशनों के मध्य एलएचबी आसिलोग्राफ कार के साथ डबल डेकर को चका लोडेड सीरीज के लिये 180 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति का ट्रायल सफल रहा।
ट्रायल में डब्ल्यूएपी 5 लोको संख्या 35006 गाजियाबाद का उपयोग किया गया, जिसका संचालन हाईस्पीड ट्रेंड लोको पायलट रामसिंह बी और को-पायलट बीके सैनी कोटा द्वारा किया गया। इसमें यात्रियों के वजन के बराबर लोड कर ट्रायल किया गया। इससे पूर्व जून से लगातार गति परीक्षण किया जा रहा है। यह ट्रायल सेक्शन में हाईस्पीड ट्रेन चलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। ट्रायल में लोको निरीक्षक पदम सिंह, ट्रैफिक निरीक्षक मोहनलाल मीणा, शामगढ़ एवं और पीडब्ल्यूआइ पीके शर्मा कोटा ने अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन लखनऊ की टीम को सहयोग किया।
इसमें यात्रियों के वजन के बराबर लोड कर ट्रायल किया गया। इससे पूर्व जून से लगातार गति परीक्षण किया जा रहा है। यह ट्रायल सेक्शन में हाईस्पीड ट्रेन चलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। ट्रायल में लोको निरीक्षक पदम सिंह, ट्रैफिक निरीक्षक मोहनलाल मीणा, शामगढ़ एवं और पीडब्ल्यूआइ पीके शर्मा कोटा ने अनुसंधान अभिकल्प मानक संगठन लखनऊ की टीम को सहयोग किया।