Ujjain News: महाकालेश्वर मंदिर के पास यूनिटी माल बनाया जाएगा, यह रहेंगे आकर्षण का केंद्र
महाकालेश्वर मंदिर के पास यूनिटी माल बनाने के लिए 284 करोड़ रुपये की डीपीआर केंद्र से मंजूर। ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 10 Aug 2023 07:35:38 PM (IST)Updated Date: Thu, 10 Aug 2023 07:35:38 PM (IST)
उज्जैन में यूनिटी माल का स्वीकृत फ्रंट एलिवेशन।HighLights
- माल पांच लाख वर्ग फीट का बनाया जाएगा।
- माल का संचालन उज्जैन विकास प्राधिकरण करेगा।
- माल में फूड झोन और किड्स झोन भी बनाए जाएंगे।
Ujjain News: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के समीप 284 करोड़ रुपये से यूनिटी माल बनाने के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार विस्तृत कार्य योजना (डीपीआर) को गुरुवार केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी।
निविदा प्रस्ताव आमंत्रित करेगा प्राधिकरण
उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल ने ‘नईदुनिया’ से कहा है कि अगले एक-दो दिन में ठेकेदार चयन के लिए निविदा प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे। ठेकेदार का चयन कर अगले 18 महीनों में माल का निर्माण पूर्ण कराया जाएगा।
माल के लिए 1.19 हेक्टेयर जमीन चिह्नित
मालूम हो कि
यूनिटी माल निर्माण के लिए इंदौर रोड स्थित होटल इम्पीरियल से लगी कवेलू कारखाने वाली 19 हेक्टेयर जमीन में से 1.19 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की है। माल, पांच लाख वर्ग फीट का बनेगा। बेसमेंट में 200 कार पार्क करने की सुविधा होगी। भूतल पर कन्वेंशन सेंटर और 75 कमरे बनाए जाएंगे। 600-600 वर्ग फीट की 64 दुकानें और 250-250 वर्ग फीट की 78 दुकानें बनाई जाएंगी।
30 साल के लिए लीज पर दी जाएंगी दुकानें
दुकानों को 30 साल के लिए लीज पर दिया जाएगा। संचालन
उज्जैन विकास प्राधिकरण ही करेगा। फूड झोन एवं किड्स झोन भी बनाएंगे।
प्रमुख उत्पादों का प्रमोशन और विक्रय
माल में 36 राज्यों के प्रमुख उत्पादों और प्रदेश के 53 जिलों के प्रमुख उत्पादों का प्रमोशन एवं विक्रय होगा। जीआइ टैग और हस्तशिल्प उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा दिया जाएगा। दो रेस्त्रां, तीन मल्टीप्लेक्स बनेंगे। छत पर शिप्रा दर्शन का व्यू बनेगा। माल में चार एक्सिलेटर और लिफ्ट भी लगाएंगे। कन्वेंशन सेंटर बनेगा जहां राष्ट्रीय, अंतरराष्र्टीय सेमिनार हो सकेंगे। कलाकार अपनी कलात्मक प्रस्तुतियां दे सकेंगे। यूनिटी माल के नजदीक 2200 कमरों का भक्त निवास बनाया जाएगा।
माल पुरातन स्वरूप में बनेगा, जिसमें सोलर सिस्टम भी लगेगा
माल का निर्माण पुरातन स्वरूप में होगा। इसमें 3 करोड़ 20 लाख रुपये सोलर सिस्टम, इतनी ही राशि से फायर फाइटिंग सिस्टम लगेगा। सिविल कार्य पर 106 करोड़ 73 लाख रुपये, एयर कंडीशनिंग पर 8 करोड़ 54 लाख रुपये, इंटरनल इलेक्ट्रिफिकेशन पर 27 करोड़ 4 लाख रुपये, लैंड स्केपिंग पर 98 लाख रुपये खर्च होंगे। आर्किटेक्ट को प्रोजेक्ट की 2 प्रतिशत फीस यानी 4 करोड़ 48 लाख रुपये दिए जाएंगे। जीएसटी के 18 प्रतिशत स्वरूप 43 करोड़ 57 लाख रुपये खर्च होंगे।