Ujjain News: मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के एसी कोच से महिला का जेवर से भरा पर्स चोरी
Ujjain News: महिला ने जानकारी दी कि साढ़े 12 बजे ट्रेन मध्य प्रदेश के बीना रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तब वे जाग रही थीं। इसके बाद सो गई। कुछ घंटे बाद जब आंख खुली तो सीट पर उनके पास रखा पर्स गायब था।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Sun, 28 Jan 2024 10:27:13 AM (IST)
Updated Date: Sun, 28 Jan 2024 10:27:13 AM (IST)
घटना की जानकारी देतीं श्वेता श्रीवास्तव व उनका पुत्र अनिक।HighLights
- नानस्टाप ट्रेन को इटावा में रोककर लिखाया मुकदमा
- बैग में करीब चार लाख रुपये के जेवर और 15 हजार रुपये थे।
- आगर जिले के नलखेड़ा निवासी श्वेता श्रीवास्तव के साथ घटना
उज्जैन, इटावा। मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रहीं एक महिला का बैग चलती ट्रेन में शुक्रवार रात चोरी हो गया। बैग में करीब चार लाख रुपये के जेवर और 15 हजार रुपये थे। रेलवे कंट्रोल को सूचना करने पर ट्रेन को इटावा जंक्शन पर रोककर जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जीआरपी ने विवेचना शुरू कर दी है।
महिला ने दी यह जानकारी
आगर जिले के नलखेड़ा निवासी श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पति राकेश श्रीवास्तव केन्या में एक स्टील कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर हैं। 16 वर्षीय बेटे अनिक श्रीवास्तव के साथ शुक्रवार शाम उज्जैन रेलवे स्टेशन से मायके औरैया जाने के लिए ट्रेन संख्या 19053 मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में सवार हुई थीं। टिकट सेकेंड एसी के ए-2 कोच में कानपुर तक का था, जिसमें उनकी 27 और 29 नंबर सीट थी।
रात को हुई घटना
रात लगभग साढ़े 12 बजे ट्रेन मध्य प्रदेश के बीना रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तब वे जाग रही थीं। इसके बाद सो गई। कुछ घंटे बाद जब आंख खुली तो सीट पर उनके पास रखा पर्स गायब था। ट्रेन में चल रहे कोच अटेंडेंट और टीटीई को सूचना दी। बाद में रेलवे कंट्रोल रूम नंबर 139 पर काल करके शिकायत दर्ज कराई।