Ujjain News: बाहरी युवकों ने शराब पीकर किया छात्रावास में हंगामा, छात्रों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर दिया धरना
Ujjain News: उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में बने शालिग्राम छात्रावास में रविवार रात को कुछ बाहरी युवक पहुंचे थे। जहां उन्होंने शराब पी थी। इ ...और पढ़ें
By Hemant Kumar UpadhyayEdited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Tue, 10 Oct 2023 02:58:32 PM (IST)Updated Date: Tue, 10 Oct 2023 02:58:32 PM (IST)
पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रदर्शन करते हुए छात्र।HighLights
- छात्रों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर दिया धरना, सीएसपी पर अभद्रता का आरोप
- देर रात दो बजे शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो उनकी बाइक जब्त कर ली
- होस्टल में कुछ बाहरी युवकों ने शराब पीकर मचाया था हंगामा
Ujjain News: उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। विक्रम विश्वविद्यालय के छात्रावास में रविवार रात को बाहरी युवकों ने शराब पीकर जमकर हंगामा किया। होस्टल में रहने वाले छात्र शिकायत लेकर रात दो बजे माधवनगर थाने पहुंचे थे। आरोप है कि सीएसपी सुमित अग्रवाल ने उनके साथ अभद्रता की और एक बुलेट वाहन जब्त कर लिया। जिसके विरोध में सोमवार को छात्रों ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव कर सीएसपी पर कार्रवाई की मांग की।
शालिग्राम छात्रावास में पहुंचे बाहरी युवक
विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में बने शालिग्राम छात्रावास में रविवार रात को कुछ बाहरी युवक पहुंचे थे। जहां उन्होंने शराब पी थी। जिसका विरोध छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने किया था। इसकी सूचना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को भी दी थी। जिसके बाद होस्टल में जमकर हंगामा हुआ था।
रात दो बजे माधवनगर थाना पहुंचे छात्र
शिकायत लेकर देर रात करीब दो बजे छात्र माधवनगर थाने पहुंचे थे। जहां जीवाजीगंज सीएसपी सुमित अग्रवाल भी पहुंचे थे। छात्रों का आरोप है कि सीएसपी अग्रवाल ने उन्हें अपशब्द कहे और अभदता भी की। इसके अलावा एक छात्र का बुलेट वाहन भी जब्त कर लिया। जिससे छात्र भड़क गए।
छात्रों ने किया पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव
सोमवार सुबह करीब 12 बजे छात्र एकत्र होकर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और घेराव कर दिया। काफी देर तक छात्रों ने नारेबाजी की। छात्रों की मांग थी कि सीएसपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। एसपी सचिन शर्मा ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। जिसके बाद छात्र वहां से रवाना हुए।
पुलिस ने किया रोकने का प्रयास, बेरिकेड हटाकर घुसे
पुलिस कंट्रोल रूम पर छात्रों के आंदोलन को देखते हुए माधवनगर पुलिस ने बेरिकेड लगा दिए थे। जिसे छात्र धक्का देकर अंदर घुस गए और नारेबाजी करने लगे।