उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने सोमवार को सहायक आयुक्त कीर्ति चौहान और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में पदस्थ सहायक यंत्री मनोज खरात को दो वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस जारी किया। बताया कि कीर्ति चौहान ने जनसुनवाई में प्राप्त संपत्ति कर संबंधि शिकायती प्रकरण में दिलचस्पी नहीं दिखाई। मनोज खरात ने जल कर वसूलने में लापरवाही की। दोनों अधिकारियों के प्रति आयुक्त ने सप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में नाराजगी भी व्यक्त की थी।
आयुक्त ने बैठक में स्पष्ट किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन और नगर विकास में कर वूसली की महत्वपूर्ण भूमिका है, लिहाज़ा इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हों। उन्होंने जोन क्रमांक 1, 2, 3, और 5 के संपत्ति कर अधिकारियाें को एक-एक करोड़, जोन 4 के लिए 60 लाख रुपये और जोन 6 के लिए 2 करोड़ रुपये संपत्ति कर वसूलने का लक्ष्य निर्धारित किया।
भवन अधिकारियों और निरीक्षकों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रों का सतत् निरीक्षण करें और किसी भी स्तर पर अवैध निर्माण या बिना अनुमति निर्माण ना होने दें। जहां भी अवैध निर्माण होता देखें तत्काल रोके और कार्रवाई करें। बिना अनुमति निर्माण के क्रम में कम्पाउंडिंग संबंधी कार्रवाई को गति दें। भवन निर्माण अनुज्ञा के प्रकरणों में निश्चित समयावधि में कार्रवाई सुनिश्चित कर अनुज्ञा पत्र जारी करें।
आयुक्त ने सड़कों पर मवेशी विचरने का मामला भी बैठक में उठाया। उन्होंने कहा कि सड़कें मवेशी मुक्त रखने के पहले भी निर्देश दिए, फिर इसका पालन क्यों नहीं किया। सड़कों पर मवेशी विचर रहे हैं, ये स्थिति देख पता चलता है कि अमला इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। गंभीर हो जाएं वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें।