
Ujjain Cricket Satta: उज्जैन। उज्जैन पुलिस ने गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात शहर के दो घरों में छापा मारकर क्रिकेट सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग सट्टेबाजी का भंडाफोड़ किया है। सटोरियों के पास से 14.58 लाख रुपये नकद और विदेशी करंसी भी मिली है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इंदौर रोड पर केबीसी होटल के पीछे स्थित प्रॉपर्टी कारोबारी पीयूष चोपड़ा के घर तथा मुसद्दीपुरा में एक घर पर दबिश दी। दोनों घरों से बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया गया, जिसके बाद पुलिस को इनकी गिनती के लिए तीन मशीनें बुलानी पड़ी।
सट्टेबाजी कर रहे आरोपितों के पास से एपल के मैकबुक और महंगे फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस को जानकारी मिली थी कि शहर में दो प्रॉपर्टी कारोबारी क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी का काम करवा रहा है। इसके बाद पुलिस ने देर रात ही उसके घर पर दबिश दी और उनकी गैंग को एक साथ धरदबोचा।
खबर अपडेट हो रही है...