Ujjain Railway News: नागदा, नईदुनिया प्रतिनिधि। दहर का बालाजी से चलकर साईं नगर शिर्डी जाने वाली ट्रेन में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ट्रेन के नागदा स्टेशन पर रुकने पर यात्रियों ने अलसुबह लगभग चार बजे हंगामा किया। जीआरपी ने चोरी के शिकार यात्रियों की शून्य पर रिपोर्ट दर्ज कर उज्जैन जीआरपी को भेजी।
दहर का बालाजी से चलकर साईनगर शिर्डी जाने वाली ट्रेन में अज्ञात बदमाशों ने चलती ट्रेन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जीआरपी प्रधान आरक्षक दिलीपसिंह एवं आरक्षक अरुण सारस्वत ने बताया कि सुनील विजय पुत्र ओमशरण विजय जयपुर से भोपाल के लिए यात्रा कर रहे थे। कोटा से ट्रेन रवाना होने के बाद कुछ संग्दिध युवक ट्रेन में चढ़े, जिन्होंने शामगढ़ और सुवासरा के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चैन पुलिंग कर बदमाश फरार हो गए। चोरी की वारदात में सुनील के दो मोबाइल कीमत 40 हजार रुपये, डायमंड का मंगलसूत्र कीमत 50 हजार रुपये, सोने की रिंग कीमत 20 हजार रुपये सहित लगभग पांच हजार रुपये नकदी, कोच एस-1 में यात्रा कर रहे रामसिंह राठौर निवासी जयपुर का एक बैग चोरी हो गया, जिसमें सोने की अंगूठी, दो नग कीमत 40 हजार रुपये, नकदी 20 हजार रुपये, एटीएम कार्ड था। ट्रेन के नागदा स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों ने हंगामा किया। जीआरपी और आरपीएफ ने स्थिति को संभालते हुए शून्य पर कायमी कर उज्जैन जीआरपी थाने में भेजा। इस घटना के बाद जैसे ही ट्रेन नागदा स्टेशन पर पहुंची ताे यात्रियाें ने हंगामा शुरू कर दिया। जीआरपी और आरपीएफ ने यात्रियाें काे समझाबुझाकर शांत कराया, इसके बाद पूरी घटना की जानकारी ली। यात्रियाें की शिकायत पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस तमाम हिस्ट्रीशीटर बदमाशाें काे राउंडअप करने के साथ ही अन्य तमाम एंगल पर भी जांच पड़़ताल कर रही है।