उज्जैन-झालावाड़ रेलवे लाइन बिछाई जाएः सांसद
उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने लोकसभा में उज्जैन से झालावाड़ के बीच नई रेल लाइन बिछाने क
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 18 Mar 2022 12:04:14 AM (IST)
Updated Date: Fri, 18 Mar 2022 12:04:14 AM (IST)

उज्जैन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया ने लोकसभा में उज्जैन से झालावाड़ के बीच नई रेल लाइन बिछाने की मांग की है। इससे उज्जैन से दिल्ली के लिए नया ट्रैक मिल जाएगा। कोरोना काल में बंद सामान्य टिकट व मासिक टिकट फिर से शुरू करने, वरिष्ठ नागरिकों को किराए में छूट देने तथा ट्रेनों के स्टापेज महिदपुर रोड, आलोट, विक्रम नगर व तराना में शुरू करने की मांग की है।
रेलवे प्रशासन उज्जैन से झालावाड़ के बीच नई रेलवे लाइन बिछाने के लिए 15 सालों में तीन बार सर्वे करवा चुका है। बावजूद इसके अब तक इसे लेकर कोई निर्णय नहीं किया गया है। सांसद अनिल फिरोजिया ने लोकसभा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर कहा कि नई लाइन बिछाने से उज्जैन से सीधा दिल्ली के लिए नया ट्रैक मिलेगा। इससे आगर, झालावाड़, सोयत, सुसनेर के लोगों को भी सुविधा होगी। रेलवे प्रशासन तीन बार सर्वे करवा चुका है। सांसद फिरोजिया ने उज्जैन-फतेहाबाद रेल मार्ग को मीटरगेज से ब्राडगेज करने, उज्जैन-इंदौर रेल मार्ग के दोहरीकरण के लिए 100 करोड़ रुपये देने के लिए धन्यवाद भी दिया।
यह भी की मांग
- इंदौर-नागदा ट्रेन को फिर से शुरू किया जाए।
- महिदपुर रोड, विक्रम नगर, आलोट, तराना रेलवे स्टेशन पर उन सभी ट्रेनों का स्टापेज फिर से शुरू किया जाए, जिन्हें कोरोना काल के दौरान बंद कर दिया था।
- वीर भूमि एक्सप्रेस के पुराने समय पर चलाया जाए।
- कोरोना काल में बंद एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से शुरू किया जाए।
- उज्जैन-इंदौर के बीच चलाई जा रही मेमू ट्रेन के फेरे बढ़ाए जाएं।