नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। जिले के नागदा थाना क्षेत्र के ग्राम बिरियाखेड़ी में जावरा हाईवे पर शुक्रवार रात एक युवक का शव मिला था। जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करवाई थी। दुर्घटना दिखाने के लिए शव को ट्रक से कुचल दिया था। मामले में मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भाई ने अपनी भाभी व उसके प्रेमी पर हत्या की आशंका जताई थी।
एएसपी नीतेश भार्गव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुर्घटना में मौत की आशंका जताई जा रही थी। मृतक की शिनाख्त उसके पास से मिले मोबाइल के आधार पर 35 वर्षीय अकबर पुत्र शब्बीर मंसूरी निवासी ग्राम बछौड़ा के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टमम रिपोर्ट में अकबर की मौत धारदार हथियार से पेट में व सीने के नीचे चोट आने तथा वाहन से कुचलने के कारण होना सामने आई थी।
जांच के दौरान मृतक के भाई कालू उर्फ अजीज ने बताया था कि अकबर आरा मशीन पर काम करता था। भाभी नफीजा का महिदपुर रोड निवासी ट्रक चालक 42 वर्षीय मुश्ताक पुत्र पीर मोहम्मद निवासी महिदपुर रोड़ नई आबादी से प्रेम प्रसंग था। आशंका है कि दोनों ने ही मिलकर हत्या की है। पुलिस ने मुश्ताक को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि नफीजा से उसका प्रेम प्रसंग था। नफीजा ने ही अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या करने को कहा था।
षड्यंत्र के अनुसार मुश्ताक ने अपने दोस्त 28 वर्षीय शाहरुख पुत्र अजीज निवासी महिदपुर तथा ट्रक के क्लीनर 26 वर्षीय जितेंद्र पुत्र बनेसिंह राजपूत निवासी ग्राम बछौड़ा के साथ मिलकर हत्या की थी। तीनों उसे ट्रक में ले गए और फिर चाकू व गिट्टी खोदने के कांटे से पेट व सीने पर वार किए। फिर तकिए से मुंह दबाकर मौत के घाट उतार दिया था। हत्या को सड़क दुर्घटना दिखाने के लिए तीनों ने उसे सड़क पर पटककर उस पर ट्रक