Youth beaten up in Ujjain: उज्जैन, नईदुनिया प्रतिनिधि। देवास रोड स्थित मुंगी तिराहे पर लोगों ने एक मुस्लिम युवक को जमकर पीट दिया। युवक एक विवाहित हिंदू महिला को लेकर शादी करने के लिए कोर्ट पहुंचा था। इसकी जानकारी लगने पर हिंदूवादी संगठन के लोग एकत्र हो गए। माधवनगर पुलिस युवक व युवती को लेकर थाने पहुंची। माधवनगर पुलिस ने बताया कि जफर निवासी ग्राम कर्नावट उन्हेल मजदूरी करता है। वह सालों से अपने मामा अनवर के यहां ग्राम चिकली में रह रहा था। यहां उसका गांव की युवती उमा से प्रेम संबंध हो गया। दोनों करीब छह साल से एक-दूसरे को जानते थे। एक साल पहले उमा की शादी उसके घरवालों ने रतलाम कर दी थी। शादी के कुछ दिन बाद ही उमा ससुराल छोडकर वापस मायके में रह रही थी। उसका आरोप है कि पति उसके साथ मारपीट करता है। जफर उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था। शुक्रवार को वह उसे उज्जैन लेकर आया था। इसकी जानकारी लगने पर हिंदूवादी संगठन के लोग एकत्र हो गए थे। जफर व युवती वहां से निकल गए तो लोगों ने दोनों को मुंगी तिराहे पर रोक लिया और जफर को जमकर पीट दिया।

ट्रेनों में चोरी करने वाले बदमाशों को जेल भेजाः ट्रेनों में चोरी करने वाली पुणे की गैंग के चार बदमाशों को शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। आरोपितों से दो वारदातों का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने उनके कब्जे से कार तथा जेवरात बरामद किए थे। बता दें कि 2 मई को चेन्नाई-जयपुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे दीपक मेहता निवासी नागपुर की पत्नी का अज्ञात बदमाश ने ट्रेन से पर्स चोरी कर लिया था। पर्स में सोने-चांदी के जेवरात व 35 हजार रुपये नकद रखे हुए थे। इसके अलावा 6 मई को कोचिवल्ली एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे जोसेफ एंथोनी की पत्नी का पर्स भी चोरी हो गया था। उसमें भी सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे। दोनों मामलों में जीआरपी ने 13 मई को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर विक्कू उर्फ रामचंद्र, किरण वाणी, किशोर परमार, धीरज वाणी सभी निवासी पुणे को गिरफ्तार किया गया था। आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने 60 हजार रुपये कीमत के जेवरात व नकदी बरामद किए थे। आरोपितों का पुलिस रिमांड खत्म होने पर उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

Posted By: Nai Dunia News Network

Mp
Mp