मम्मी की राखी लेकर मामा के घर जा रहे भाई-बहन हादसे में घायल
रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व के दिन हादसे में भाई और बहन के एक साथ घायल होने की घटना से घटना स्थल पर मौजूद लोगों को भी बहुत खराब लगा। फिलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है और परिजन उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
Publish Date: Sat, 09 Aug 2025 04:49:05 PM (IST)
Updated Date: Sat, 09 Aug 2025 05:08:39 PM (IST)
राखी पर उमरिया में सड़क हादसा।HighLights
- हादसे में भाई संजय चौधरी 24 साल का बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया,
- जबकि बहन साधना चौधरी के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आईं है।
- घायलों की हालत खतरे से बाहर है। हादसे ने खुशी को कम कर दिया।
उमरिया। राखी के त्योहार पर मम्मी की राखी लेकर मामा के घर जा रहे भाई-बहन हाइवे पर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। भरौला बस स्टैंड के आगे मिर्च-मसाला ढाबे के पास अचानक सड़क पर मवेशी आ जाने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में भाई संजय चौधरी 24 साल का बायां हाथ फ्रैक्चर हो गया, जबकि बहन साधना चौधरी के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आईं है। घायलों की हालत खतरे से बाहर है लेकिन पर्व के दिए हुए हादसे ने खुशी को कम कर दिया।
जा रहे थे गांव
स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, नौरोज़ाबाद निवासी संजय पिता रग्घू चौधरी अपनी बहन साधना को लेकर विलायत कला के समीप परसेल गांव जा रहे थे। इसी दौरान भरौला हाइवे पर यह हादसा हो गया। रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व के दिन हादसे में भाई और बहन के एक साथ घायल होने की घटना से घटना स्थल पर मौजूद लोगों को भी बहुत खराब लगा। फिलहाल दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है और परिजन उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।