बोगियों को छोड़कर निकल गई मालगाड़ी, गार्ड ने दी जानकारी तब लौटी ट्रेन
उमरिया जिले में रविवार को एक कोयले से लदी मालगाड़ी के डिब्बे बीच में अलग हो गए। यह घटना बिलासपुर-कटनी रेल खंड पर हुई। ट्रैक पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम चल रहा था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।
Publish Date: Sun, 01 Sep 2024 07:22:12 PM (IST)
Updated Date: Sun, 01 Sep 2024 07:23:24 PM (IST)
रेलवे अधिकारियों ने तुरंत लिया एक्शनHighLights
- उमरिया में मालगाड़ी के डिब्बे हुए अलग
- घटना के समय सवारी रेलगाड़ियां थीं बंद
- लॉन्ग हाल गाड़ी की वजह से आई समस्या
उमरिया। रविवार की दोपहर बिलासपुर कटनी रेल खंड पर जा रही एक कोयले से लदी मालगाड़ी के डिब्बे अलग हो गए। जिससे बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गई। यह घटना उमरिया जिले में हुई। रविवार की दोपहर उमरिया चपहा और पिपरिया के बीच कोयले से लोड मालगाड़ी बीच से अलग हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आधे डिब्बों को छोड़ ट्रेन उमरिया से कटनी की ओर बढ़ गई थी। जिसे पीछे से गार्ड ने देखकर उमरिया स्टेशन मास्टर को सूचित किया। तब आगे जा चुकी ट्रेन को रोककर वापस लाया गया और ट्रेन को जोड़कर रवाना किया गया।
हो सकता था बड़ा हादसा
इन दोनों उमरिया रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम चल रहा है, जिसकी वजह से सवारी गाड़ियां बंद है। अन्यथा इस तरह मालगाड़ी के डिब्बे अलग होने की वजह से कोई बड़ी दुर्घटना यहां हो सकती थी। सवारी ट्रेनों के बंद होने से एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची गई।
अक्सर हो रही घटनाएं
दुर्घटनाग्रस्त लॉन्ग हाल गाड़ी थी। लॉन्ग हाल गाड़ी दो माल गाड़ियों को जोड़कर बनाई जाती है। जिससे मालगाड़ी की लंबाई बहुत ज्यादा हो जाती है। जिसकी वजह से इस तरह की घटनाएं अक्सर हो रही हैं। दो ट्रेनों को जोड़कर कोयला ढोया जा रहा है जिससे अधिक लंबी ट्रेन होने से बीच से मालगाड़ी ले लोड डिब्बे अलग हो गए। इस घटना की सूचना पर तुरंत रेलवे अधिकारी सक्रिय हुए और बड़ी दुर्घटना को रोकने में कामयाबी मिली