शहडोल।
शहर में लगातार दिन-दहाड़े लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। मंगलवार को एक बार फिर दोपहर एक लड़की का पर्स छीनकर दो बाइक सवार भाग गये। यह घटना पटेल नगर के गली नम्बर एक में हुई है। निधी जायसवाल पिता विजय जायसवाल वार्ड नम्बर 10 कोटमा निवासी साइकिल से पटेल नगर से होते हुये शहर की ओर जा रही थी। उसी समय दो बाइक सवार और उसके साइकिल में रखा बैग छीनकर भाग गये। बैग में डेढ़ सौ रुपए नगद और एक छह हजार कीमत का मोबाइल था।
घटना के बाद लड़की ने तत्काल 100 डायल को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची घटना की खबर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी। आनन-फानन आईजी आईपी कुलश्रेष्ठ, डीआईजी डीके आरूसिया और पुलिस अधीक्षक सुशांत सक्सेना कोतवाली पहुंच गये। यहां मुख्यालय डीएसपी, कोतवाली टीआई, आरआई, बीट प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। शहर में लगातार दिन-दहाड़े लूटपाट की यह लगभग एक सप्ताह के भीतर सातवीं वारदात हैं। लगातार हो रही ऐसी वारदातों को लेकर लोगों में भय व्याप्त है।
वहीं अपराधियों के अंदर से पुलिस का भय खत्म सा हो गया है जिसका नतीजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। मंगलवार की दोपहर साढ़े 12 बजे जिस अंदाज से लड़की की साइकिल में रखा बैग छीनकर भागे हैं उससे ऐसा माहौल बन रहा है कि पूरा शहर अनसेफ जोन बन गया है। देर शाम तक पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ में लगी रही, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा है। एक घंटे तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी वहां रुके रहे और बाद में अधीनस्थ अमले को निर्देश देकर चले आये कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, गश्त बढ़ाई जाए।