उमरिया। भूमि बंटवारे के लिए फांट वा पुल्ली बनाने के बदले ग्यारह हजार रूपये की रिश्वत मांगने वाला एक पटवारी और उसका सहयोगी सात हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हो गया है। गिरफ्तार आरोपितों में भूपेंद्र कुमार सोनी, पटवारी हल्का इंदवार तहसील मानपुर जिला उमरिया और राजकुमार गुप्ता ग्राम अमरपुर तहसील मानपुर जिला उमरिया शामिल है। यह कार्रवाई लोकायुक्त रीवा की टीम ने बुधवार को एक चाय की दुकान पर की है।
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र कुमार द्विवेदी पिता श्री स्व. मदनमोहन द्विवेदी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट चिल्हारी तहसील मानपुर जिला उमरिया मध्य प्रदेश ने अपनी ग्राम बसहा स्थित भूमि के भूमि के बंटवारे के लिए राजस्व विभाग में आवेदन दिया था जिस पर पटवारी ने काम करने से पहले ही रिश्वत की मांग शुरू कर दी थी। महेन्द्र कुमार द्विवेदी ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से कर दी और साक्षय भी प्रस्तुत कर दिए।
बताया गया है कि महेंद्र कुमार द्विवेदी की शिकायत का सत्यापन करने के बाद लोकायुक्त की टीम ने सात हजार रूपये लेकर उन्हें पटवारी को देने के लिए भेजा। शिव टी स्टॉल संदीप कॉलोनी अमरपुर जिला उमरिया में जब महेंद्र कुमार द्विवेदी पटवारी और उसके सहयोगी को रूपये दे रहे थे उसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा और पटवारी और उसके सहयोगी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ट्रेप करने वाले दल में अधिकारी प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक उपेन्द्र दुबे एवं 12 सदस्यीय टीम शामिल रही।