MP News: प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम में होंगे 20 लाख तक के होंगे काम, जानिए इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी
सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत व्दितीय चरण में जो ग्राम चयनित किए गए है वहां की ग्राम सभा के अनुमोदन के बाद कार्यों का चिन्हांकन शीघ्रता से किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल संग्रहण, खेल मैदान का निर्माण, पीडीएस दुकाने, आजीविका भवन आदि कार्यायों को प्राथमिकता दी जाए।
By Paras Pandey
Edited By: Paras Pandey
Publish Date: Fri, 02 Feb 2024 08:47:53 PM (IST)
Updated Date: Fri, 02 Feb 2024 08:47:53 PM (IST)
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास व्दारा योजना के तहत प्राप्त प्रस्ताावों का प्रस्तुतीकरण किया गया। नईदुनिया प्रतिनिधि, उमरिया। केंद्र शासन व्दारा संचालित प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत शासन व्दारा विभिन्न क्षेतों मे प्राथमिकता के अनुसार अधोसंरचनात्मक कार्य किए जा सकते है। इसके लिए प्रत्येक ग्राम में 20 लाख रूपये तक के कार्य ग्राम सभा के अनुमोदन के आधार पर किए जा सकते है।
जिला स्तरीय आदि आदर्श ग्राम समिति ने प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना में प्रथम चरण मे चयनित ग्रामों से प्राप्त प्रस्तावों को अनुमोदित करते हुए आनलाइन फीडिंग कराने का निर्णय लिया गया।
होंगे यह काम
जिन 10 सेक्टेर को चिन्हित किया गया है, उनमे आंगनबाडी भवन पहुंच मार्ग, बाउण्ड्रीवाल निर्माण, अतिरिक्त कक्ष निर्माण, शौचालय की व्यवस्था, पेयजल, किचनशेड, पुस्तकालय का संचालन, उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, आजीविका भवन, लघु वनोपज, संग्रहण केंद्र, उचित मूल्य दुकान का निर्माण, नल जल योजना के तहत पाइप लाइन विस्तार, जल संरक्षण की गतिविधियां, सांस्कृतिक भवन का निर्माण, खेल से संबंधित गतिविधियां, बिजली के विस्तार आदि की गतिविधियां ली जा सकती है।
20 लाख तक के काम का प्रस्ताव
सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत व्दितीय चरण में जो ग्राम चयनित किए गए है वहां की ग्राम सभा के अनुमोदन के बाद कार्यों का चिन्हांकन शीघ्रता से किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल संग्रहण, खेल मैदान का निर्माण, पीडीएस दुकाने, आजीविका भवन आदि कार्यायों को प्राथमिकता दी जाए।
योजनाओं को किया प्रस्तुत
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास व्दारा योजना के तहत प्राप्त प्रस्ताावों का प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अखिलेश पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जी वाय गायकवाड, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, कृषि, सहायक संचालक, मत्स्य पालन विभाग, अनुविभागीय अधिकारी वन उपस्थित रहे।