
Train Cancel: उमरिया, नईदुनिया प्रतिनिधि। शहडोल जिले के बंधवाबारा रेलवे स्टेशन में इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस रूट से निकलने वाली कई ट्रेने एक से आठ सितंबर तक रद्द रहेंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा दी गई ट्रेन जानकारी के अनुसार बिलासपुर से कटनी और चिरमिरी रूट की महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के ऐन त्योहार के बीच इस रूट की ट्रेनें रद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।
इंटरलाकिंग के कार्य के चलते 11 जोड़ी ट्रेनें प्रभावित हैं। इस रूट की सबसे प्रमुख ट्रेनें बिलासपुर से इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस, बिलासपुर से भोपाल पैसेंजर, बिलासपुर से रीवा पैसेंजर, चिरमिरी से रीवा पैसेंजर, चिरमिरी से चंदिया पैसेंजर को एक अगस्त से रद कर दिया गया है। जबकि गोंदिया से बरौनी ट्रेन का रूट बदल दिया गया है। यह ट्रेन कटनी-जबलपुर-नैनपुर मार्ग से गोंदिया तक चलेगी।
आए दिन कटनी बिलासपुर रेल मार्ग पर ट्रेनें रद और प्रभावित होने से यात्रियों की फजीहत होती है। हलांकि इस बार भी कार्य से सिर्फ यात्री ट्रेने ही बाधित होंगी, जबकि मालगाड़ी अनवरत चलती रहेंगी। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंटरलॉकिंग तथा अन्य कारणों से इस मार्ग की कुछ ट्रेनो को रद करने तथा अन्य को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 30 अगस्त को रक्षाबंधन तथा 7 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा। इन दोनों पर्व पर बड़ी संख्या मे लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने आते हैं। ऐसे समय मे ट्रेनो को रद्द करने से यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ेगा। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को एक बार फिर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जिसमें लगभग एक सप्ताह तक ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानी होगी, वहीं त्योहारों के मद्देनजर अपने घरों से बाहर रहने वाले लोगों को अपने घर पहुंचने और वापस लौटने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
रेलवे द्वारा जारी आदेश के अनुसार 1 से 7 सितंबर तक इंदौर-बिलासपुर, रीवा-बिलासपुर, भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस तथा कटनी-चिरिमिरी ट्रेने रद्द रहेंगी। 2 से 8 सितंबर तक बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, बिलासपुर-भोपाल, चिरिमिरी-रीवा, शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर, चिरिमिरी- चंदिया रोड पैसेंजर तथा चंदिया रोड-चिरिमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 2 से 9 सितंबर तक बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस,इसी तरह 2 सितंबर को शालीमार-भुज बिलासपुर, 5 सितंबर को भुज-शालीमार बिलासपुर एक्सप्रेस, 31 अगस्त एवं 7 सितम्बर को वलसाड-पुरी एक्सप्रेस, 3 एवं 10 सितंबर को पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, 2 सितंबर को उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 3 सितंबर को शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, 6 सितंबर को दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस, 7 सितंबर को ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, 6 सितंबर को सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस, 7 सितंबर को जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसी तरह 1 से 7 सितंबर तक बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी, जबलपुर, नैनपुर होकर चलेगी। 2 से 8 सितंबर तक गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नैनपुर, जबलपुर, कटनी होकर संचालित होगी।