बिरसिंहपुर पाली (नईदुनिया न्यूज)। उमरिया पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने ग्राम पंचायत घघराड माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों की कक्षा में पहुंचकर उन्हें गणित पढ़ाया। उन्होंने बच्चों को गणित के सवाल दिए और उनका हल करने का तरीका भी बताया। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं बोर्ड पर लिखकर सभी छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी को छोटी-छोटी जानकारी हमेशा होनी चाहिए। क्योंकि फार्मूले से ही गणित को हम हल कर सकते हैं। एवं साथ ही साथ उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जागरूकता व सामान्य ज्ञान की भी जानकारी दी और कई प्रश्न पूछे।
शिक्षा ही सबकुछ
विद्यार्थियों ने भी कई सवाल पुलिस अधीक्षक से किए व पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों से भी कई प्रश्न किए। उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य हैं। आपकी शिक्षा आपको आगे लेकर जाएगी। इसलिए आप अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें। शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है, यहीं कारण है कि हमें शिक्षा पर पूरा ध्यान देना चाहिए। जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है। यह हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करती है। इसके साथ ही अपराध की दृष्टिकोण से अपने आसपास की घटित हो रही घटनाओं के के प्रति भी जागरूक रहने के लिए कहा। इस अवसर पर पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट, कोतवाली थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह मरावी, महिला थाना प्रभारी श्रीमती अरुणा द्विवेदी व पुलिस के कर्मचारी उपस्थित रहे।
विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता मे खेले गए पांच लीग मैच
स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्उ मे आयोजित विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता 2022के अंतर्गत दूसरे दिन लीग मैच के दौरान 5 टीमों के मैच आयोजित किए गए जिसमें नौरोजाबाद, घंघरी नाका, मॉडल स्कूल करकेली ने भाग लिया। महिला दिवस के पूर्व संध्या पर महिला विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। दिन भर होने वाले मैचों के दौरान अलग-अलग मुख्य अतिथियों ने टीमों से मिलकर टीमों का उत्साहवर्धन किया, जिसमें मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा धनुषधारी सिंह, सीएमओ नगरपालिका, एसडीओपी भारतीय जाट, थाना प्रभारी सुन्द्रेश सिंह, रक्षित निरीक्षक रेखा सिंह, महिला थाना प्रभारी अरुणा अरुणा सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है।