Live-In-Relationship में दिल दहला देने वाली घटना... महिला और 3 साल की मासूम का गला घोंटकर की हत्या
मध्य प्रदेश के गंजबासौदा में वार्ड क्रमांक 8 स्थित मनसापूर्ण हनुमान मंदिर के पास मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें लिव इन में रह रहे एक युवक ने महिला और उसकी तीन साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी।
Publish Date: Tue, 22 Jul 2025 04:19:49 PM (IST)
Updated Date: Tue, 22 Jul 2025 04:23:26 PM (IST)
MP Crime News: घटना के बाद आरोपी के घर के बाहर तैनात पुलिस बल।नईदुनिया, विदिशा। मंगलवार सुबह गंजबासौदा के वार्ड क्रमांक 8 में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला और उसकी तीन वर्षीय बेटी के शव किराए के मकान में मिले। जांच में सामने आया कि लिव-इन पार्टनर ने ही दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।
यह दिल दहला देने वाली घटना मनसापूर्ण हनुमान मंदिर के पास की है, जहां 31 वर्षीय रामसखी कुशवाहा अपने लिव-इन पार्टनर अनुज विश्वकर्मा (उम्र 40) के साथ चार वर्षों से किराए के मकान में रह रही थी।
क्यों और कैसे दिया हत्या को अंजाम?
थाना प्रभारी संजय बेदिया ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 2:30 बजे दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। बहस ने विकराल रूप लिया और गुस्से में आकर अनुज ने पहले रामसखी का गला घोंट दिया, फिर उसकी तीन साल की बेटी को भी नहीं छोड़ा।
सुबह जब आसपास के लोगों ने किसी तरह की हलचल न देखी तो उन्होंने कमरे में जाकर देखा, जहां महिला और बच्ची मृत पड़ी थीं। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस व एफएसएल टीम ने घटनास्थल की गहन जांच की और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
आरोपी हिरासत में, पुलिस की पूछताछ जारी
पुलिस ने आरोपी अनुज विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या में प्रयुक्त सामग्री और घटनाक्रम की पुष्टि के लिए फोरेंसिक टीम जांच कर रही है। शुरुआती पूछताछ में अनुज ने जुर्म कबूल कर लिया है।