ट्रेन चलाते समय लोको पायलट को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में मौत
झांसी से संपर्क क्रांति ट्रेन भोपाल लेकर आते समय बिगड़ी तबियत।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Tue, 18 Jan 2022 08:10:45 PM (IST)
Updated Date: Tue, 18 Jan 2022 08:10:45 PM (IST)

गंजबासौदा (नवदुनिया न्यूज)। झांसी से भोपाल आ रही संपर्क क्रांति ट्रेन के लोको पायलट भागचंद अहिरवार की मंगलवार दोपहर को ट्रेन चलाते समय हार्टअटैक आ जाने से मौत हो गई। गंजबासौदा के समीप कुल्हार स्टेशन पर अचानक लोको पायलट के सीने में दर्द उठने पर ट्रेन को रोकना पड़ा था। उन्हें एम्बुलेंस से उन्हें राजीव गांधी अस्पताल लाया गया। जहां से हालत खराब होने के चलते उन्हे भोपाल रैफर किया लेकिन वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक लोको पायलट भागचंद कुशवाह के भाई आनंदी कुशवाह ने बताया कि उनके भाई गंजबासौदा के वार्ड क्रमांक 24 बूढापुरा में निवास करते थे। भागचंद कुशवाह सोमवार को भोपाल से गोवा एक्सप्रेस ट्रेन लेकर झांसी गए थे। वह रेस्ट के बाद मंगलवार को झांसी से संपर्क क्रांति ट्रेन लेकर भोपाल आ रहे थे। इसी दौरान उन्हें सीने में दर्द उठा लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। उसके बाद कुल्हार स्टेशन के बाद तबियत और खराब हो गई और ट्रेन को रोकना पड़ा। उनके साथी ने इसकी जानकारी अधिकारियों और परिवार के लोगों को दी। उसके बाद सहायक लोको पायलट ने संपर्क क्रांति को दोपहर के समय गंजबासौदा स्टेशन पर रोका । जहां सेे उन्हें एम्बुलेंस से स्थानीय राजीव गांधी अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच की लेकिन हालत खराब होने के चलते उन्हें भोपाल रैफर कर दिया। आनंदी कुशवाह ने बताया कि भोपाल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। आज बुधवार को सुबह के समय उनका पोस्ट मार्टम होगा उसके बाद गंजबासौदा में अंतिम संस्कार होगा। आनंदी के मुताबिक भागचंद कुशवाह उनके बड़े भाई थे, उनके दो बेटे हैं जिनमें बड़ा बेटा अमन कुशवाह 30 साल का है और छोटा अंकित कुशवाह 26 साल का है। एक बेटी है जिसका नाम पूर्वा है। उनकी अचानक मौत से परिवार सदमे में है।