
विदिशा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं के नतीजे शुक्रवार दोपहर एक बजे जारी कर दिए गए। कक्षा 12 वीं की परीक्षा में विदिशा जिले के दो विद्यार्थियों ने राज्य प्रावीण्य सूची में अपना स्थान हासिल किया है। इनमें विदिशा से राज रघुवंशी ने प्रदेश में पांचवां और गंजबासौदा की साक्षी साहू ने 9वां स्थान प्राप्त किया है।
विदिशा तहसील के अंतर्गत आने वाले वाले गांव खैरुआ हाट के किसान देवेंद्र रघुवंशी के पुत्र राज ने 500 में से 473 अंक हासिल किए है। आर्ट और अतिरिक्त गणित विषय के छात्र राज का कहना है कि इस बार बोर्ड परीक्षा के परीक्षा पद्धति में कुछ बदलाव आने की वजह से परिणाम उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा। नियमित पढ़ाई के कारण उसे भरोसा था कि वह राज्य स्तर पर पहले या दूसरे स्थान पर रहेगा। राज के मुताबिक वह कक्षा दसवीं का टॉपर रहा है। उसका लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर कलेक्टर बनना है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देता है।
जिले में कमजोर रहा दसवीं का परीक्षा परिणाम
जिले में इस साल कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम काफी कमजोर रहा है। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 51.45 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे है। वर्ष 2019-20 के परीक्षा परिणाम की तुलना में यह परिणाम 13.86 फीसद कम रहा है। इसी तरह कक्षा बारहवीं का परिणाम 71.32 रहा है, जो विगत वर्ष की तुलना में एक फीसद कम है। डीईओ अतुल मुद्गल के मुताबिक इस वर्ष कक्षा दसवीं में सलोनी भार्गव ने राज्य प्रावीण्य सूची में आठवां स्थान हासिल किया है। वही कक्षा 12 की राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में राज और साक्षी साहू गंजबासौदा शामिल है।

शिक्षक की बेटी ने पाया प्रदेश में आठवां स्थान, आइपीएस बनने की चाहत
शासकीय स्कूल के शिक्षक की बेटी सलोनी भार्गव ने हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है। अशासकीय सेंट एस आर एस उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है सलोनी। उसने बताया कि उसके पिता ईश्वरी भार्गव ग्राम पुरैनिया के माध्यमिक शाला में शिक्षक हैं। सलोनी का कहना है कि उनके कोई भाई नहीं है। दो बहन है। बड़ी बहन बीए फाइनल की तैयारी कर रही है। कोरोना संक्रमण के दौरान दो साल तक पढ़ाई प्रभावित रही। ऑनलाइन में भी नेटवर्क प्रॉब्लम के चलते ठीक से पढ़ाई नहीं हो सकी लेकिन वह स्वयं अपने दम पर 3 से 4 घंटे नियमित पढ़ाई करती रही और उसने यह मुकाम हासिल किया है सलोनी का कहना है कि वह यूपीएससी की तैयारी कर आईपीएस बनना चाहती है।

रोज 3 से 4 घंटे पढ़ती थी साक्षी, भाई भी मदद करते थे
कक्षा 12वीं में प्रदेश की मेरिट सूची में अपना स्थान बनाने वाली गंजबासौदा की साक्षी साहू ने आर्ट्स संकाय में 93.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। गंजबासौदा के सेंट एस आर एस स्कूल की छात्रा साक्षी का कहना है कि कोरोना से पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई थी। दसवीं में केवल 3 विषयों की ही परीक्षा दी थी, उस समय 97% अंक हासिल हुए थे। कोरोना के कारण 11वीं घर बैठे ही निकल गई लेकिन 12वीं को लेकर काफी चिंता थी। इसलिए वह रोजाना 3 से 4 घंटे घर पर पढ़ाई करती थी उनके दो बड़े भाइयों ने भी उनकी बहुत मदद की। साक्षी का कहना है कि उन्होंने जो मेहनत की उसका फल मिला है। साक्षी आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है उसके लिए अभी से मेहनत शुरू कर दी है। पिता हरि नारायण साहू साधारण किसान हैं। जो बीलाढाना गांव से शहर में आकर अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं।