रायसेन। नवदुनिया प्रतिनिधि
नगर में सड़क किनारे व फुटपाथों पर फलों- सब्जियों के ठेले लगने से न केवल लोगों को आवागमन में सुविधाओं का सामना करना पड़ता है, बल्कि वाहन दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। सुप्रीम कोर्ट ने फुटपाथों को पैदल चलने के लिए सुरक्षित रखने के सरकारों को निर्देश दिए हैं। इसलिए अब सरकार तथा शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है कि फुटपाथों व सड़क किनारे लगने वाले फलों-सब्जियों के ठेलों को व्यवस्थित ढंग से लगाने की व्यवस्था करें। नवदुनिया की ओर से यह फुटपाथ हमारा अभियान शुरू किया गया है। नगर में फुटपाथ या सड़क किनारे से फल-सब्जी के ठेलों को हटाने की समस्या लंबे समय से है। करीब 18 वर्ष पूर्व नए बस स्टैंड परिसर के पीछे हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास सब्जी मंडी स्थानांतरित की गई थी। पहले पुराने बस स्टैंड महामाया चौक सब्जी बाजार लगता था। शहर के विस्तार को देखते हुए सब्जी की दुकानें नए बस स्टैंड परिसर के पीछे लगाने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन शहर की बसाहट पुराने बस स्टैंड व सांची तथा सागर मार्ग पर है। इस कारण ग्राहक सब्जियां खरीदने के लिए नए बस स्टैंड के पीछे सब्जी मंडी नहीं पहुंचे। उसके बाद सब्जी-फलों की दुकानें वापस फुटपाथों व सड़क किनारे लगने लगी है। कई बार प्रशासन की ओर से इन सब्जी दुकानदारों को फुटपाथ से हटाया गया, लेकिन सही स्थान पर विस्थापित नहीं करने के कारण समस्या यथावत बनी हुई है। अब प्रशासन ने रामलीला मैदान में सब्जी-फलों के ठेले लगवाने पर सहमति व्यक्त की है। इससे फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्ति मिलने के साथ ही शहर के सुंदरीकरण का काम भी हो सकेगा।
नाममात्र के शुल्क पर मिलेगी ठेला लगाने जमीन
रामलीला मैदान की जमीन बेशकीमती है। लाखों रुपये खर्च करने पर भी यहां पर व्यवसायिक दुकान मिलना मुश्किल है। फल-सब्जी के लिए प्रशासन की ओर से नाममात्र के बाजार बैठकी शुल्क लेकर जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। करीब सौ लोगों को ठेला लगाने के लिए यदि जमीन मिलती है तो उसको लाखों की दुकान लेना का खर्च बच जाएगा। प्रतिदिन करीब 20 रुपये बैठकी शुल्क नपा की ओर से वसूल किया जाता है। इस हिसाब से छह सौ रुपये मासिक शुल्क पर ठेला लगाने की जमीन प्रशासन देगा।
बेहतर अभियान है
कोतवाली के सामने सड़क किनारे सब्जी ठेला लगाने वाले दीपक का कहना है कि रामलीला मैदान में फल-सब्जी लगाने से कारोबार भी बढ़ेगा और यहां-वहां भागने से बेहतर होगा। हम रामलीला मैदान पर सब्जी ठेला लगाएंगे।
सभी को एक जगह मिलेगी
कोविड केयर सेंटर के पास सब्जी ठेला लगाने वाले परसराम का कहना है कि सभी सब्जी ठेला वालों को एक जगह मिल सकेगी। व्यवस्थित सब्जी बाजार बनना सभी ठेला वालों को अच्छा रहेगा।
ग्राहकों का आवागमन बढ़ेगा
टेलरिंग कारोबारी विमल कुमार ने बताया कि अभी सब्जी-फल ठेला वाले जहां-तहां सड़क किनारे दुकान लगते हैं। यह सभी जब रामलीला मैदान में ठेला लगाने लगेंगे तो यहां पर ग्राहकों का आवागमन बढ़ जाएगा।
सुंदरीकरण होगा
इलेक्ट्रानिक दुकानदार दीपेश कुशवाहा का कहना है कि अभी रामलीला मैदान परिसर में वाहन खड़े रहते हैं और सब्जी ठेला रविवार को लगते हैं। लेकिन सब्जी बाजार बनने से पूरे परिसर का सुंदरीकरण हो जाएगा।
सभी दुकानों पर ग्राहकी बढ़ेंगी
कम्प्युटर दुकानदार अरविंद यादव का कहना है कि अभी रामलीला मैदान पर बहुत कम ग्राहक आते हैं। जब सब्जी बाजार बन जाएगा तो बड़ी संख्या में लोग आएंगे जिससे यहां पर स्थित सभी दुकानों में बिक्री बढ़ेगी।
महानगर की तरह बने बाजार
मोबाइल दुकानदार सुनील शर्मा ने बताया कि रामलीला मैदान नगर का हृदय स्थल है। यहां पर महानगरों की तर्ज पर सब्जी-फल बाजार बनाया जाए। ताकि लोग अपने परिवार सहित यहां आकर खरीदारी कर सकें।