गंजबासौदा । मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय उपाध्यक्ष सैयद शफाकत हुसैन कादरी ने बताया हरतालिका तीज के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत कार्यरत समस्त विभागों की हिंदू महिला कर्मचारी को विशेष आकस्मिक अवकाश की पात्रता रहेगी। जो भी हिंदू महिला कर्मचारी हरतालिका तीज का व्रत या उपवास करती है यदि वो अपने विभाग प्रमुख को इस संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करती हैं तो शासन के पूर्व घोषित आदेश अनुसार हरतालिका तीज पर एक दिवस का विशेष आकस्मिक अवकाश का लाभ ले सकती हैं। यह विशेष आकस्मिक अवकाश केवल हिंदू महिला कर्मचारीयों के लिऐ हैं।
मुहर्रम पर नशाखोरी दुकानें बंद रखने की मांग
गंजबासौदा। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मध्य भारत गोरक्षा मध्य भारत प्रांत संयोजक सैयद शफाकत हुसैन कादरी ने सरकार से मांग की है कि मुहर्रम के अवसर पर एक सितंबर से 11 सितंबर तक शराब सहित सभी प्रकार के नशा बिक्री केंद्रों दुकानों बंद रखा जाए।
रविवार दोपहर दो बजे कादरी साहब वाली गली जवाहर रोड पर आयोजित मुहर्रम पर्व सहित संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर एक बैठक का आयोजन सैयद जमीर अली साहब की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर शेख शकील अहमद ने सरकार से मुहर्रम के अवसर पर इन 11 दिनों तक शालाओं में त्रैमासिक परीक्षा या मासिक मूल्यांकन आयोजित न करने की भी मांग रखी। उनका कहना था मुहर्रम की सात से दस तारीखों में ताजिओं एवं अखाड़ों का आयोजन किया जाता है, जिसमें मुख्यतः बच्चों की उपस्थिति रहती है, इसीलिए इन दिनों किसी प्रकार की परीक्षा या मूल्यांकन शासकीय या अशासकीय शालाओं में आयोजित न की जाए । काजी सैयद शोयेब हुसैन न सभी से अपील की मुहर्रम के अवसर पर पिलाए जाने वाले शरबत कागज या थर्माकोल के कप या गिलास में ही पिलाए जाएं, प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह बंद किया जाए। मुहर्रम के अवसर पर विभिन्ना स्थानों पर वितरित तवर्रुख भी कागज में दिया जाए। पॉलीथीन या किसी भी प्रकार की पन्नाी या प्लास्टिक का उपयोग न किया जाए। सैयद सरवर अली ने मुकामों के मुजाबिरों एवं सेवकों का आह्वान करते हुए कहा देशी लाइट एवं झालरो का उपयोग करें चीनी लाइट, चीनी बल्व एवं चीन में बनी हुई झालरों का उपयोग न करें । इस अवसर पर मुमताज खान ने बताया संगठन द्वारा सितंबर माह मे जन जागृति के लिए विशेष कार्यक्रम चलाऐ जाएंगे । जिसमें पाकिस्तान की पोल खोली जाएगी एवं चीनी आयटमों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा । इस अवसर पर राशिद खान, शराफत कादरी, काजी जुबेर हुसैन, सैयद अकरम अली, शेख अली अहमद सहित संगठन अनेक लोग उपस्थित थे।
पूर्व सीएम ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यावस्था सुधारने सौंपा ज्ञापन
क्रॉसर- लगातार बारिश से फसालों को हुए नुकसान पर मुआवजे की की मांग
गंजबासौदा-फोटो05
गंजबासौदा। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के नाम पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ज्ञापन का वाचन करते।
गंजबासौदा। नवदुनिया न्यूज
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और क्षेत्रीय सासंद रामाकांत भार्गव ने अपनी पार्टी के चारों विधायाकों के साथ मिलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम 8 सूत्रीय मांग पत्र रविवार को तहसील परिसर पहुंचकर एसडीएम प्रकाश नायक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व किसान मौजूद थे।
रविवार को प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और क्षेत्रीय सासंद रमाकांत भार्गव त्योंदा तहसील मुख्यालय पर जिला सहकारी बैंक के नवीन भवन का लोकार्पण करने के लिए आए हुए थे। दोपहर करीब 4 बजे के लगभग पूर्व ससीएम शिवराज सिंह चौहान और सासंद रमाकांत भार्गव विश्राम गृह पहुंचे। वहां से पैदल रैली के रूप में सभी लोग तहसील परिसर पहंचे जहां पर शिवराज सिंह चौहान और सासंद रामाकांत भार्गव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम एसडीएम प्रकाश नायक को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विदिशा जिले में इस बार आफत की बारिश हुई है। जिससे सोयाबीन, उड़द, मूंग, मक्का, मूंगफली और तिल्ली की फसलें पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी हैं। जिससे जिले के किसनों का जीवन यापन के साथ-साथ आगामी फसल की बोबनी में भी भारी परेशानी दिखाई दे रही है और किसान इस समय भारी बेहाली ये गुजर रहा है। भाजपा मांग करती है कि इन बर्बाद फसलों का मुआवजा तत्काल दिलाया जाए। बोनस राशि शीघ्र घोषित की जाए, फसल पर व्यय हुई राशि के सभी कर्ज माफ किए जाएं, जिले में अवैध शराब, अफीम, चरस, गांजा, स्मैक, टिकिट, ब्राउन शुगर व अन्य मादक पदार्थों का अवैध करोबार रोका जाए। पूरे जिले में अवैध उत्खन्ना जोरों पर है जिसमें आपसी वैमनस्यता से झूठे मुकदमें बनाकर वसूली भारी मात्रा में हो रही है इसे रोका जाए।
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जिले में अवैध व्यापार के साथ-साथ अवैध हथियारों का करोबार खूब फल फूल रहा है, इससे समाज में दहशत व असुरक्षा का भाव बढ़ रहा है, इस पर भी तुरंत कार्रवाई की जाए। वर्ष 2018-19 का खरीफ फसल की बीमा राशि व गेंहू के 160 प्रति क्विटंल के मान से बोनस का भुगतान तत्काल किया जाए। सोयाबीन की लागत बढ़ जाने के कारण से सोयाबीन खरीदी में 500 रूपए का बोनस देने की घोषणा जल्द की जाए। बिजली के बिलों की बढ़ी हुई राशि को कम किया जाए, गंजबासौदा शहर में नगर के बीचों बीच रेलवे स्टेशन और पचमा रोड की दुकानों को संचालित शराबों की दुकानों को शहर से बाहर किया जाए। लगातार बारिश की वजह से जिले में जनहानि व आवासीय मकान गिरने की घटनाएं हुई हैं उन पर तत्काल मुआवजा राशि प्रदान की जाए। ज्ञापन देते समय भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन, बासौदा विधायक लीना जैन, सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा, कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह, बासौदा के पूर्व विधायक हरिसिंह रघुवंशी सहित पार्टी के कई जन्रपतिनिधि, पदअधिकारी, कार्यकर्ता और किसान शामिल थे।