विदिशा: केवटन नदी में नहाते समय 3 बच्चे डूबे, दो के शव बरामद
विदिशा जिले के महोली गांव में 3 बच्चे केवटन नदी में नहाते समय डूब गए। प्रशासनिक अमले ने दो बच्चों के शव बरामद किए हैं, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। तेज बहाव के कारण बच्चे डूब गए। घटना से गांव में शोक व्याप्त है, एनडीआरएफ टीम मौके पर है।
Publish Date: Tue, 20 Aug 2024 05:24:22 PM (IST)
Updated Date: Tue, 20 Aug 2024 05:24:22 PM (IST)
केवटन नदी में डूबे तीसरे बच्चे की तलाश करती एनडीआरएफ की टीम व स्थानीय ग्रामीण।HighLights
- नहाने गए बच्चे तेज बहाव की चपेट में आए।
- NDRF टीम ने बचाव अभियान में हिस्सा लिया।
- गांव में शोक का माहौल, पुलिस मौके पर मौजूद।
नवदुनिया न्यूज, विदिशा। जिले के गंजबासौदा ब्लाक के ग्राम महोली के पास केवटन नदी में मंगलवार दोपहर को नहाते समय तीन बच्चे डूब गए। घटना की खबर लगते ही मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा तलाश करने के बाद दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरे बच्चे की तलाश की जा रही है।
![naidunia_image]()
ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे घर से नहाने के लिए कह कर गए थे। नदी में पानी अधिक होने के कारण बहाव तेज था, जिसकी चपेट में आने से वह डूब गए। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, नहाने गए बच्चों में 14 वर्षीय ऋषि पुत्र वीर सिंह, 15 वर्षीय कृष्णा पुत्र महेंद्र सिंह, 15 वर्षीय उत्तम पुत्र महेंद्र सिंह बताए गए हैं। घटनास्थल पर पुलिस प्रशासनिक अमला मौजूद है।
महोली गांव में 3 बच्चों के डूबने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर टीम ने दो बच्चों के शव नदी से निकाल लिए हैं। तीसरे बच्चे की तेजी से तलाश की जा रही है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। - विजय राय, एसडीएम