विदिशा(नवदुनिया प्रतिनिधि)।
51वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता का सातवा मैच मध्यप्रदेश क्रिकेट अकेडमी शिवपुरी बनाम फेथ क्रिकेट क्लब भोपाल के मध्य खेला गया। इसमें मध्यप्रदेश क्रिकेट अकेडमी शिवपुरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। शिवपुरी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 340 रन बनाए, शिवपुरी की टीम की ओर से सर्वाधिक रन अर्पित गौड़ ने 97 एवं ध्रुव कौशिक ने 66 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फेथ क्लब भोपाल की टीम ने 39 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 341 रन बनाकर विजयी हो गई। फेथ क्लब भोपाल की और से सर्वाधिक रन अक्षत रघुवंशी ने 96 रन और अनुपम टोपो ने 68 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फेथ क्लब भोपाल के अनुपम टोपो को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति शाह जी के द्वारा प्रदान किया गया। मैच का शुभारंभ सुबह मुख्य अतिथि शमशाबाद की विधायक राजश्री सिंह एवं पूर्व विधायक रुद्रप्रताप सिंह की उपस्थिति में हुआ। दर्शकों के लिए आयोजित लक्की ड्रा का प्रथम पुरस्कार डीटूएच कनेक्शन मनोज राजपूत को बास्केटबॉल एसोसिएशन विदिशा के अध्यक्ष योगेश मालवीय एवं द्वितीय लक्की ड्रा का पुरुस्कार रेडियो मन की ओर से बास्केटबॉल खिलाड़ी आशीष मोदी द्वारा हेमंत शर्मा को दिया गया। मध्यप्रदेश क्रिकेट अकेडमी शिवपुरी टीम के स्पॉन्सर चंद्रकांत गुप्ता एवं फेथ क्लब भोपाल के स्पॉन्सर ब्रम्हा लोधी थे। आज का मैच फेथ क्लब भोपाल बनाम पटना टीम के मध्य प्रातः 9ः30 पर खेला जाएगा।
बिहार के पटना से आई टीम में 16 खिलाड़ी हैं जिमसें रणजी ट्राफी के खिलाड़ी भी शामिल हैं। भोपाल और पटना (बिहार) की टीम के साथ जबरदस्त मुकाबला कनारा ग्राउंड पर देखने को मिलेगा। पटना की टीम के रणजी ट्राफी खिलाड़ी कप्तान इंदरजीत कुमार, गौरव, केशव कुमार, कुंदन गुप्ता, विजय हजारे ट्राफी के रोहित राज, अंडर 19 के खिलाड़ी राहुल रतन, बलजीत बिहारी हैं।