विदिशा। विदिशा ट्रन ऑनर्स एसोसिएशन द्वारा 15 साल से की जा रही सोराई स्टेशन पर रेलवे माल गोदाम बनाने की मांग सोमवार को पूरी हो गई। रेलमंत्री पियूष गोयल ने ऑनलाइन कार्यक्रम में इस नए माल गोदाम का लोकार्पण किया। इस दौरान सोराई में आयोजित कार्यक्रम में सांसद रमाकांत भार्गव और स्थानीय विधायक शशांक भार्गव के अलावा पूर्व नपाध्यक्ष मुकेश टंडन तथा भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जादौन शामिल हुए।
मालूम हो वर्तमान में विदिशा शहर के मध्य में स्थित रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम होने की वजह से अस्पताल के सामने से होते हुए ट्रकों को माल परिवहन करना पड़ता था। शहर की मुख्य सड़कों पर भी वाहनों की आवाजाही के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता था। इसी को लेकर 15 साल पहले ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष संजय भंडारी ने सोराई में रेलवे स्टेशन बनाने की मांग उठाई थी। तब से यह मांग हर बार उठती रही लेकिन इसकी प्रक्रिया पिछले साल से शुरू हुई थी। इस कार्यक्रम में मौजूद सांसद भार्गव ने कहा कि रेलवे माल गोदाम बनाने की मंजूरी तत्कालीन सांसद स्व. सुषमा स्वराज के कार्यकाल में मिली थी। यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि विदिशा और गंजबासौदा विधानसभा क्षेत्र में रेल सुविधाओं को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश जैन के अलावा भाजपा जिला महामंत्री अरविंद श्रीवास्तव, नगरीय निकाय चुनाव के जिला प्रभारी छत्रपाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौहान, पंकज पांडे सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।
10 दिन में पूरा किया यार्ड री-मॉडलिंग का काम
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस माल गोदाम के निर्माण के लिए पिछले साल राशि उपलब्ध हुई थी। जहां पर सबसे कठिन काम यार्ड री मॉडलिंग का था। जिसे कोरोना काल के समय महज 10 दिन में पूरा किया गया। नया माल गोदाम बन जाने से शहरवासियों को भारी वाहनों के आवागमन से होने वाली असुविधाओं से निजात मिलेगी। वहीं व्यापारियों को भी राहत मिलेगी। इस नवीन माल गोदाम में मर्चेन्ट रूम, श्रमिकों के लिए रेस्ट रूम, प्रसाधन, पेयजल व्यवस्था, लाइट टावर आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।