सायलो पहुंच मार्ग की सड़क बदहाल,कई जगह सड़क एक फीट तक धंसी
सायलों पहुंच मार्ग बुरी तरह से बदहाल हो गया है। वायपास से लेकर सायलो केंद्र तक मार्ग में करीब 30 से 40 जगह सड़क आधा फीट से लेकर एक फीट तक धंसक गई है। सड़क में जगह-जगह गढ्डे हो जाने से अपनी उपज लेकर पहुंच रहे किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि केंद्र बनाने से पहले प्रशासन को सड़क
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 05 Apr 2021 08:45:11 PM (IST)
Updated Date: Mon, 05 Apr 2021 08:45:11 PM (IST)

विदिशा। सायलों पहुंच मार्ग बुरी तरह से बदहाल हो गया है। वायपास से लेकर सायलो केंद्र तक मार्ग में करीब 30 से 40 जगह सड़क आधा फीट से लेकर एक फीट तक धंसक गई है। सड़क में जगह-जगह गढ्डे हो जाने से अपनी उपज लेकर पहुंच रहे किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि केंद्र बनाने से पहले प्रशासन को सड़क दुरूस्त कराना चाहिए थी। बता दें कि समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने के लिए तहसील के 6 केंद्रों को इस साल सायलो केंद्र से जोड़ा गया है। इन केंद्रों के किसान अपनी उपज लेकर केंद्र पहुंच रहे है, लेकिन सड़क बदहाल होने से कई बार ट्रालियां पलटने की स्थिति बन जाती है। किसान भेरोंसिंह ने बताया कि बायपास से लेकर यहां पर करीब 10 किलोमीटर की दूरी में कहीं भी मार्ग में बिजली की व्यवस्था नहीं है। किसान रात में अपनी उपज लेकर पहुंच रहा है। लेकिन सड़क में इतने ज्यादा गढ्डे हैं कि कब ट्राली पलट जाए इस बात का भय बना रहता है। किसानों का कहना था कि इकलौता और सिंगल मार्ग होने के कारण यहां यदि सामने से कोई वाहन आ जाए तो भी मुश्किल हो जाती है। किसानों ने मांग की है कि इस मार्ग को जल्दी से जल्दी दुरूस्त कराया जाए जिससे किसानों के वाहनों का आवागमन सुलभ हो सके।