
गंजबासौदा(नवदुनिया न्यूज)। 45 लाख स्वयंसेवकों में रासेयो पुरस्कार के लिए नगर के निवासी अक्षय तिवारी का चयन हुआ है। उनको यह पुरुस्कार 24 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों दिया जाएगा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश भर के 40 लाख से अधिक रासेयो स्वयंसेवकों के बीच से गंजबासौदा निवासी अक्षय पुत्र मनोज तिवारी निवासी लड्डा एजेंसी वाली गली का चयन राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किये जाने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार 2019-20 सत्र के लिए किया गया है। अक्षय को यह पुरस्कार उनके द्वारा किये गए समाजिक सरोकार व सामुदायिक विकास के असाधारण सेवा कार्यों के लिए प्रदान किया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस 24 सितम्बर को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अक्षय को रासेयो पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
मालूम हो कि अक्षय पूर्व से ही नगर व राज्य का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर चुके हैं। वर्ष 2019 में नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए मध्यप्रदेश से चयनित हुए व राजपथ से राष्ट्रपति को सलामी दी। उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यों व प्रतिभा के आधार पर भारत सरकार द्वारा उनका चयन भारत के युवा राजदूत के रूप के किया गया। अंतरराष्ट्रीय युवा विनिमय कार्यक्रम 2019 में चीन में भारत का प्रतिनिधित्व किया। अक्षय की इस विशेष उपलब्धि पर रासेयो क्षेत्रीय निदेशक एएस कबीर, राज्य रासेयो अधिकारी डॉ. आरके विजय, बरकतउल्ला विश्यविद्यालय रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अनंत कुमार सक्सेना, मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी व राज्य ईटीआई प्रशिक्षक राहुल सिंह परिहार, एक्सीलेंस कॉलेज भोपाल के संचालक डॉ, एसएस विजयवर्गीय व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.इंदिरा बर्मन सहित साथियों ने शुभकामनाएं दी है।
अक्षय ने ये किए सेवा के कार्य
राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से अक्षय ने पौधारोपण, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों, रक्तदान, गर्भवती महिलाओं के लिए एनेमिया मुक्त अभियान, दिव्यांग व प्रौढ़ साक्षरता, निर्धन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, कला प्रशिक्षण, स्वच्छता अभियान, शिविरों का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनवाने, जन धन योजना के अंतर्गत बैंक खाते खुलवाने व पात्र ग्रामीणों को उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस सिलिंडर व स्टोव उपलब्ध कराने, मतदाता पहचान पत्र बनवाने में सहयोग किया।