बरेठ(नवदुनिया न्यूज)। एक साल से बरेठ रेलवे स्टेशन पर स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के टिकट नहीं मिल रहे थे, जबकि स्टेशन पर ट्रेन का स्टापेज है। टिकट नहीं मिलने से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी बीच शनिवार की रात को अचानक निरीक्षण पर आए भोपाल रेल मंडल के डीआरएम सौरव बंदोपाध्याय ने स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। रात्रि में डीआरएम के आने की खबर मिलते ही ग्रामीण भी स्टेशन पर पहुंच गए थे। डीआरएम सौरव बंदोपाध्याय से मिलने के लिए ग्राम के सरपंच देवेंद्र पाठक और कई ग्रामीणों ने डीआरएम सौरव बंदोपाध्याय को बताया कि बरेठ रेलवे स्टेशन पर जोधपुर ट्रेन का स्टापेज है लेकिन बुकिंग काउंटर से टिकट का वितरण नहीं किया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि टिकट नहीं मिलने से कई लोग बिना टिकट के यात्रा कर रहे हैं या आनलाइन रिजर्वेशन करा रहे हैं। जिससे आसपास के ग्रामीण टिकट ना मिल पाने के कारण परेशान हैं। इस पर डीआरएम ने तत्काल आदेश दिए आदेश के तुरंत बाद ही बरेठ रेलवे स्टेशन पर टिकट मिलना शुरू हो गए हैं। अभी स्टेशन पर मेमो ट्रेन एवं जोधपुर भोपाल ट्रेन का स्टापेज है। मालूम हो की बुकिंग काउंटर से लगभग 2500 से 3000 रुपये की बुकिंग प्रतिदिन होती है। ग्रामीणों ने डीआरएम से बरेठ में विंध्याचल एक्सप्रेस का स्टापेज करने की मांग की है। डीआरएम ने जल्द ही विंध्यांचल एक्सप्रेस स्टापेज का आश्वासन दिया है,साथ ही फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी शुरू किये जाने का आश्वासन भी ग्रामीणों को दिया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र से आए लोगों को पटरी पार करने में असुविधा ना हो इसके लिए ओवर ब्रिज का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाएगा। ग्रामीणों और किसानों का कहना है कि फसल कटाई के लिए मजदूर लेने के लिए कटनी शहडोल जाने के लिए एकमात्र ट्रेन विंध्याचल एक्सप्रेस थी। जिसका स्टॉपेज कोरोना काल के बाद से बंद हो गया है। बरेठ रेलवे स्टेशन से लगभग 20 गांव के यात्री यात्रा करते हैं। साथ ही मजदूरों के आने जाने के लिए विंध्याचल एक्सप्रेस एकमात्र ऐसी ट्रेन थी जो कटनी से चलकर ग्राम बरेठ रेलवे स्टेशन तक आती थी। जिसके लिए मजदूरों को ट्रेन नहीं बदलना पड़ता है। फसल कटाई के सीजन नजदीक आने वाला है इसके लिए किसानों ने भी अनुरोध किया है कि जल्द ही विंध्याचल एक्सप्रेस का स्टॉपेज बरेठ स्टेशन पर किया जाए। जोधपुर भोपाल ट्रेन के टिकट मिलने पर सभी ग्रामीणों ने डीआरएम सौरव बंदोपाध्याय का आभार व्यक्त किया है।