विदिशा । शहर के करैयाखेड़ा रोड पीएचई कार्यालय के सामने शनिवार-रविवार की रात हुई भारी वर्षा के दौरान तेज बहाव के चलते करीब सड़क नाले में खिसल गई, जिससे बिजली का पोल भी नाले में जा गिरा। अच्छी बात यह रही कि रात का समय होने से कोई दुर्घटना नहीं। सूचना मिलते ही बिजली कंपनी ने बिजली काट दी जिससे 10 घंटे तक लोग परेशान रहे। इसी से नाराज होकर रहवासियों ने चक्काजाम कर दिया। लोगों का आरोप था कि सड़क और नाला निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है इसकी भी जांच की जानी चाहिए।
रहवासियों ने बताया कि करीब छह साल पहले तीन किलोमीटर लंबी सड़क पीडब्ल्यूडी ने बनवाई थी। इसके बाद पानी की निकासी के लिए नपा ने नाले का चौड़ीकरण किया था। सड़क खिसले नहीं इसके लिए करीब 100 फीट लंबी एक दीवार पेरलर बनाई गई थी लेकिन वर्षा में पूरी दीवार ढह गई। लोगों का कहना है कि इन्द्रप्रस्थ कालोनी, दुर्गानगर, पूरनपुरा, अहमदपुर चुंगीनाका क्षेत्र, सांई मंदिर, पूरनपुरा क्षेत्र तक का पानी पीएचई कार्यालय के पीछे से आता है। इस पानी की निकासी के लिए एक पाइप डला है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती कम से कम दो जगह से पानी की निकासी की जानी चाहिए तब कहीं जाकर पानी निकल पाएगा। रात को तेज वर्षा हुई जिससे पानी सड़क के ऊपर से बहने लगा। दबाव के चलते सड़क के सहारे के लिए बनाई दीवार गिर गई जिससे सड़क खिसलती चली गई। उसके साथ बिजली का खंभा भी नाले में जा गिरा, बिजली गुल होने से लोग सुबह पानी भी नहीं भर सके। रहवासी राजेश लोधी का कहना था कि हमने छह माह पहले ज्ञापन देकर प्रशासन को अगाह कर दिया था। सोनू कुशवाह और ब्रजेंद्र वर्मा का कहना था कि बिजली कंपनी और नपा के अधिकारी आए थे। सोमवार को सड़क दुरूस्त कराने की बात कही गई है।