पेज 15 की लीड खबर
- 287 करोड़ रुपए से होगा सड़क के चौड़ीकरण का कार्य
फोटो 16 विदिशा। विदिशा-सागर नेशनल हाईवे होगा 10 मीटर चौड़ा।
विदिशा। मिर्जापुर से लेकर सागर तक नेशनल हाईवे को 10 मीटर चौड़ किया जा रहा है। इसका कार्य अगले महीने से शुरू हो सकता है। लोनिवि एनएच द्वारा इसका कार्य किया जाएगा। 286 करोड़ रुपए की लगात से इसका निर्माण कार्य होगा। विभाग ने इसके लिए टेंडर आदि की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
लोनिवि एनएच से मिली जानकारी के अनुसार विदिशा से सागर तक आने-जाने वाले लोगों को जल्द ही शानदार रोड की सुविधा मिलने वाली है। इसकी पूरी तैयारी विभाग द्वारा की जा चुकी है। रोड के चौड़े होने के बाद इस रोड पर ट्रैफिक के भारी दबाव और जाम की स्थितियों से राहत मिलेगी, वहीं पुल-पुलियों के निर्माण के बाद बारिश में रोड ब्लाक होने की समस्या से भी निजात मिल जाएगी। लोनिवि एनएच के ईई योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विदिशा के आगे मिर्जापुर से लेकर सागर तक नेशनल हाईवे 10 मीटर चौड़ा होगा। जिसके शोल्डर अलग से बनाए जाएंगे। इससे वाहन चालकों को आसानी होगी। वर्तमान में ये रोड़ 7.5 मीटर चौड़ा है। रोड निर्माण के लिए बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी को 286 करोड़ रुपए में ठेका दिया गया है। जिसका कार्य अलगे महीने से शुरू कराने की तैयारी है।
ये मिलेगी राहत
रोड के चौड़े होने से वाहन चालकों को काफी सुविधा मिलेगी। वर्तमान में ट्रैफिक का भारी दबाव होने के कारण रोड पर विभिन्न स्थानों पर जाम लगता है। वहीं बारिश के सीजन में बावना नदी के पुल पर पानी आ जाने के कारण दो-तीन दिनों तक सड़क बंद रहना आम बात है। रोड के साथ पुल पुलियों के निर्माण के साथ ही वाहन चालकों की ये समस्या भी दूर हो जाएगी। वाहन चालकों को बारिश में रोड बंद होने की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।
वाहल चालकों की जेब होगी हल्की
रोड के चौड़े होने से एक ओर जहां वाहन चालकों को जाम और रोड बंद होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। वहीं वाहन चालकों की जेब भी हल्की होगी। इस सड़क से गुजरने वाले वाहनों से टोल वसूला जाएगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार बागरोद के आसपास टोल बूथ लगाया जा सकता है।
94 किलोमीटर में होगा चौड़ीकरण
ईई सिंह के अनुसार विदिशा के आगे भोपाल सागर रोड कुल 175 किलोमीटर में से मिर्जापुर से लेकर सागर तक कुल 94 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकारण किया जाएगा। इसके लिए 287 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। ं
रामलीला में श्रीराम ने तोड़ा शिवजी का धनुष
फोटो 17 नटेरन। श्रीरामलीला में मंच करते हुए कलाकार।
नटेरन। नगर में चल रही रामलीला में सोमवार को छटवें दिन सियाराम मंडली के कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ एवं सीता स्वयंवर रावण-वाणासुर संवाद तथा लक्ष्मण परशुराम संवाद की लीला का मंचन किया। लीलानुसार जनकपुर में देश देशान्तर से राजा पघारे। शिवजी का धनुष तोड़ने का प्रयास किया, किन्तु असफल हुए राजाओं को देखकर जनक जी अकुलाकर विलाप करने लगे कि मेरी कन्या हेतु ब्रह्मा जी ने वर की रचना नहीं की। जनक जी का करुण विलाप देखकर दर्शक अधीर हो उठे। इसके बाद गुरु की आज्ञा पाकर श्रीराम ने शिवजी का धनुष तोड़ा और सीता से उनका विवाह तय हुआ। इसके बाद परशुरामजी जनकपुर में आए और टूटा हुआ धनुष देखकर क्रोधित हुए। इस बीच लक्ष्मण और परशुरामजी के बीच संवाद हुआ।
मंत्री के खिलाफ कांग्रेस सेवादल ने दिया धरना
फोटो 18 सिरोंज। धरने पर बैठकर कांग्रेसियों ने जताया विरोध।
सिरोंज। कांग्रेस सेवादल ने छत्री नाका स्थित गांधी जी की प्रतिमा के पास बैठकर धरना दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मंत्री अनिल विज के उस बयान का विराध किया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि जब से खादी पर से गांधी जी की फोटो हटाई है, तब से खादी की बिक्री बढ़ गई और वो दिन भी दूर नहीं है जब नोटों पर से भी गांधी जी का फोटो गायब हो जाएगा। इस बात का कांग्रेस सेवादल ने विरोध किया और धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की। इस दौरान राज सहेले, अशोक जैन, अशोक यादव, अवध शर्मा, रविन्द्र बघेल, सुयोग शर्मा, बिलकिस जहां, रिकीं रघुवंशी, सजिदा खानम, नरेन्द्र पाटीदार, खुशाल सिंह, अंकित राजपूत आदि कांगे्रसी उपस्थित रहे।
मां कल्याणकारी दरबार में हुई मूर्ति स्थापना
सिरोंज। मां कल्याणकारी दरबार में सोमवार को मां काली की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्टा का आयोजन हुआ। यह आयोजन तीन दिन से निरन्तर विधि विद्वान से चल रहा था। हवन पूजन पश्चात पूर्ण आहुति दी गई। इसके बाद कन्याभोजन, ब्राह्मण भोजन एंव भंडारा हुआ। इस भन्डारे में सैकड़ों धर्म प्रेमी बन्धुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस आयोजन में शहर के वरिष्ट वकील एव गणमान्य नागरीक भी उपस्थित हुए।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
सिरोंज। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुमित वैद्य, मजर जाफरी का सिरोंज से निकलते समय एलबीएस कालेज में स्वागत किया। कालेज की समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान कालेज विधायक प्रतिनिधि निकुज प्रजापति, रविन्द्र बघेल, अमन यादव, राहुल चौबे आमिर, वरुण, सोमेश आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्टेशन पर लगाया नशा मुक्ति शिविर
विदिशा। सामाजिक संस्था अजन्ता ललित कला एवं समाज सेवा समिति द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि तथा अमर शहीद दिवस के अवसर पर रेल्वे स्टेशन पर नशामुक्ति शिविर तथा प्रदर्शनी का संयुक्त आयोजन किया गया। शिविर में एक ओर जहां नशे से पीड़ित व्यक्तियों को नशा छोड़ने का संदेश दिया गया। इस शिविर में नशा पीड़ितों को सुश्री कीर्ति शर्मा तथा सुश्री कीर्ति उपाध्याय ने नशा छोड़ने के कारगर उपाय बताए।
अवंतिबाई लोधी धर्मशाला का हुआ भूमिपूजन
फोटो 19 कुरवाई। भूमिपूजन अवसर पर मौजूद नेता।
कुरवाई। लोधी सभा कुरवाई के द्वारा धर्मशाला निर्माण के लिए ग्राम पैराखेड़ी के समाजसेवी फूलसिंह लोधी के द्वारा लोधीसभा को भूमि दान में दी गई। धर्मशाला निर्माण स्थल मेहलुआ चौराहा सिरोंज मुख्य मार्ग पर एक दिन पूर्व रविवार को राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा, विधायक वीरसिंह पंवार, लोधी सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कल्याणसिंह लोधी ने पहुंच भूमिपूजन किया। धर्मशाला निर्माण के लिए विधायक पंवार ने 5 लाख की राशि मंजूर किए जाने की घोषणा की। आयोजन में विशेष अतिथि जिला पंचायत तोरणसिंह दांगी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्यामसुन्दरशर्मा, जनपद अध्यक्ष प्रेमनारायण तिवारी का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर अतिथियों के साथ लोधी सभा के प्रदेशाध्यक्ष कोकसिंह नरवरिया, प्रदेशउपाध्यक्ष खिलानसिंह लोधी, जिलाध्यक्ष ठाकुरसिंह लोधी, वरिष्ठ समाजसेवी एसडीओ आरएस लोधी का स्वागत लोधी सभा कुरवाई के द्वारा किया गया। आयोजन में धर्मशाला निर्माण के लिए भूमि दान करने वाले समाजसेवी फूलसिंह लोधी, जमनाप्रसाद लोधी, भोगीराम लोधी, लछमनसिंह लोधी का सम्मान समाज बन्धुओं ने किया।
कुरवाई में आवारा कुत्तों का शिकार बन रहे लोग
कुरवाई। नगर में इन दिनों खूंखार कुत्तों का आतंक हो गया है। इन कुत्तों ने कई लोगों को काटकर घायल कर दिया। लेकिन इसके बाद भी कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर परिषद ने कोई कार्यवाही नहीं की।
बामौरा रोड पर गणतंत्र दिवस पर एक आवारा कुत्ते ने एक महिला को कई जगह काट कर बुरी तरह घायल कर दिया। इसी के साथ एक दर्जन लोगों को काट कर घायल करने का मामला अस्पताल कुरवाई तक पहुंचा। अस्पताल कुरवाई में बताया कि कुरवाई नगर में लगातार कुत्ते से काटने की शिकायतें आ रहीं हैं। घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। बीएमओ डा. डाके श्रीवास्तव ने बताया कि 130 लोगों को रैबीज के इंजेक्शन अस्पताल से लग चुके हैं।
शहीदों को दी श्रद्घांजलि
नटेरन। शहीद दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत नटेरन में अमर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्घांजलि दी गई। इस दौरान मौजूद सीईओ शंकर पांसे, तहसीलदार एसके राय समेत सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण किया।