नवदुनिया प्रतिनिधि, विदिशा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र दुर्गानगर चौराहा के पास बाइक सवार ने मामूली टक्कर के बाद एक स्कूटर चालक की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई। घटना शहर के पाश इलाका माने जाने वाले दुर्गानगर चौराहा के पास शुक्रवार शाम करीब 6 बजे हुई।
दुर्गानगर गली नंबर तीन में रहने वाले 45 वर्षीय अजीज अंसारी शुक्रवार शाम को चौराहा के पास से अपनी स्कूटर लेकर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार युवक से टकरा गए। टक्कर के बाद दोनों में विवाद हो गया। यहां बाइक सवार युवक ने शेरपुरा से अपने अन्य साथियों को फोन करके बुला लिया। कुछ ही देर में चार से पांच लोग और आ गए, सभी ने अजीज अंसारी के साथ जमकर मारपीट की। घटना के चश्मदीद गवाह जाहिद मंसूरी का कहना है कि वह दूध खरीदने आए थे तभी देखा कि कुछ लोग अजीज अंसारी के साथ मारपीट कर रहे थे। उन्होंने अजीज की छाती में, उनके गुप्तांग में लाते मारीं। उनके साथ एक युवती भी थी। वे लोग शेरपुरा के कंजर जाति से थे। उनमें से एक को वह नाम सहित पहचान गए थे।
अजीज एसएटीआई में इलेक्ट्रिशन था
मारपीट के बाद वे अजीज की स्कूटर को सिविल लाइन थाने ले गए और वहां छोड़कर आ गए। घायल अजीज ने अपने एक मित्र को फोन लगाया, वह थाने में एफआइआर लिखवाने ले जा ही रहे थे तभी वह बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक अजीज एसएटीआई में इलेक्ट्रिशन का काम करते थे। उनका एक 12 साल का बेटा है।
पुलिस से नाराज, शव लेने से मना किया
शनिवार को मेडिकल कालेज में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया, यहां पुलिस के प्रति परिजनों की नाराजगी दिखाई दी। हत्या करने वालों पर कार्रवाई नहीं होने से परिजनों ने शव लेकर जाने से इनकार कर दिया। हालाकि पुलिस के समझाने और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद परिजन माने और शव लेकर गए। मृतक अजीज के भाई सईद अंसारी और मो. अंसार ने बताया कि उनके भाई के साथ बेरहमी से मारपीट कर हत्या की गई, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे तक कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने पूरा घटनाकृत लिखकर सिविल लाइन थाना प्रभारी शहबाज खान को सौंपा। एएसपी डा प्रशांत चौबे का कहना है कि शिकायत के बाद मारपीट करने वालों की पहचान कर ली है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।