विदिशा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के हैदरगढ़ में एक युवक और युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया है जिससे युवती की मौत हो गई है, जबकि युवक को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है। शुरुआती तौर पर पुलिस प्रेम-प्रसंग का मामला मानकर चल रही है। युवक और युवती दोनों आसपास ही रहते थे।
हैदरगढ़ थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि युवक और युवती मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 11 बजे से गायब थे जिन्हें स्वजन ढूड़ रहे थे। उन्होंने थाने में सूचना नहीं दी। सुबह करीब 5 बजे किले की पहाड़ी पर युवती और उसके थोड़ी दूरी पर युवक के पड़े होने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अचेत अवस्था में उठाकर ग्यारसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। यहां पर डाक्टर ने जांच के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया और युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था, जहां से उसे भोपाल रेफर किया गया है। युवक और युवती दोनो अलग-अलग समाज से हैं।
थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि युवती के पास एक डब्बी मिली है जिसमें पावडर था, संभवत: वह जहरीला पदार्थ है उसे ही खाने से उसकी मौत हुई होगी। युवती के शव का दोपहर में पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया है। वहीं युवक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है उसका भोपाल में उपचार चल रहा है। आगे स्वजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।