Vidisha News : बरेठ(नवदुनिया न्यूज)। दादर से चलकर गोरखपुर कि ओर जाने वाली ट्रेन 01027 दादर गोरखपुर एक्सप्रेस के साथ विदिशा जिले के बरेठ स्टेशन पर बड़ा हादसा होने से बच गया। जैसे ही विदिशा के बाद बरेठ स्टेशन से गुजरी तभी उसके इंजन के ऊपर हिस्से में आग लग गई।
इंजन से धुआं उठने लगा। ट्रेन के चालक ने तुरंत ट्रेन को रोका और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इधर ट्रेन के इंजन में अचानक आग लगने की खबर से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। दादर गोरखपुर एक्सप्रेस के इंजन में सुबह 9 बजकर 25 मिनिट पर अचानक आग लगने की घटना हुई।
ट्रेन के पायलेट की सूझ बूझ से गाड़ी को बरेठ स्टेशन पर खड़ा किया। स्टेशन पर ड्यूटी पर उपस्थित स्टेशन मास्टर दीपक शाक्य द्वारा तत्काल अधिकारियों को सूचना दी गई। जिसके बाद 11 बजकर 10 मिनिट पर भोपाल से दूसरे इंजन को बरेठ लाया गया, इसके बाद ट्रेन को 11 बजकर 30 मिनिट पर रवाना किया गया।
गनीमत यह रही कि इसमें किसी भी यात्रियों और ट्रेन के चालकों को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा, समय रहते ही ट्रेन को रोक लिया गया था। शन मास्टर दीपक शाक्य ने बताया कि इंजन में से धुआं किस वजह से उठा इसकी जानकारी रेलवे अधिकारियों ने नहीं दी। इसकी जांच होगी। इधर ट्रेन में आग लगने से बीना भोपाल मेमू ट्रेन करीब दो घंटे देरी से आई।