Vidisha News: जहर खाने के बाद पत्नी की मौत,पति और देवर ने ट्रेन से कटकर दी जान
जीआरपी पुलिस दोनों शवों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची है जहां उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
By Lalit Katariya
Edited By: Lalit Katariya
Publish Date: Mon, 29 Apr 2024 12:25:32 PM (IST)
Updated Date: Mon, 29 Apr 2024 12:27:16 PM (IST)
नवदुनिया प्रतिनिधि, विदिशा। जिले के ग्यारसपुर थाने के ग्राम तरावली निवासी दो चचेरे भाइयों ने सोमवार की सुबह ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है। इसके एक दिन पहले ही एक मृतक की पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की थी।
मृतकों के रिश्तेदार लालाराम अहिरवार ने बताया कि एक दिन पहले मृतक भूरा उर्फ विशाल की पत्नी रागिनी ने किसी कारण बस जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसे लेकर वह जिला अस्पताल पहुंचे थे उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। संभवत इसी कारण के चलते उन्होंने सोमवार की सुबह खरी फाटक रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। विशाल के साथ चाचा का बेटा अमित भी था दोनों ने ही आत्महत्या की है। जीआरपी पुलिस दोनों शवों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची है जहां उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।