श्योपुर। मिलजुल कर कार्य करने की शक्ति को ही संगठन या एकता कहते हैं। संगठन सबप्रकार की शक्तियों का मूल है। कोई भी व्यक्ति चाहे वह कितना भी समृद्ध हो, शक्तिशाली हो, अथवा बुद्धिमान हो अकेले अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर सकता है। इसलिए संगठन की एकता के लिए सब मिलजुल कर कार्य करें। यह बात मप्र राज्य कर्मचारी संघ जिला सचिव रामअवातर वैष्णव ने कराहल ब्लॉक द्वारा आम वाला सहराना विद्यालय में आयोजित किए गए संगठन के स्थापन दिवस कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए कही। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गई।
कार्यक्रम में श्री वैष्णव ने कहा, कि कोई भी परिवार, समाज तथा राष्ट्र अपनी उन्नाति संगठित हुए बिना नही कर सकता है। बिना संगठन के कोई भी कार्य संभव नही है। यह हम भली भांति जानते हैं। उन्होंने कहा, कि दत्तोपंत ठेंगड़ी ने मप्र राज्य कर्मचारी संघ का गठन चतुर्थ श्रेणी, तृतीय श्रेणी एवं द्वितीय श्रेणी के कर्मचारियों को एक साथ एक मंच पर लाया जा सके इस उदेश्य से किया था। संगठन के माध्यम से कर्मचारियों का शोषण होने से बचाया जा सके तथा वह अपनी लड़ाई पूरी ताकत से लड़ सके। ब्लॉक अध्यक्ष अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा, कि जब तक पुरानी पेंशन को लागू नही किया जाएगा तब तक हमें संघर्ष करना होगा और यह लड़ाई हम संगठन के माध्यम से ही लड़ सकते हैं। कार्यक्रम में अंत में आभार व्यक्त तहसील सचिव सुनील शर्मा ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में सत्येन्द्र सिंह परमार, कार्यालय मंत्री प्रकाश चंद जाटव, उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, ओमप्रकाश प्रजापति, मोहन कुमार बैरागी उपस्थित रहे।
फोटोः 10 कैप्शनः संघ का स्थापना दिवस मनाते कर्मचारी।